सुपरमैन के ट्रेलर ने भारत में मचाई सनसनी, दमदार एक्शन और इमोशन का परफेक्ट मेल: Superman Trailer
डेविड कोरेंसवेट और रेचल ब्रोसनाहन की फिल्म सुपरमैन को लेकर भारत में भी दर्शकों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है।
Superman Trailer: डेविड कोरेंसवेट और रेचल ब्रोसनाहन की फिल्म सुपरमैन को लेकर भारत में भी दर्शकों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर डीसी स्टूडियोज ने 14 मई को रिलीज कर दिया है। यह एक्शन और इमोशंस से भरपूर है। ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है और दर्शक फिल्म को लेकर अपनी बेताबी भी जाहिर करते हुए नजर आए हैं। जेम्स गन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट और रेचल ब्रोसनाहन लीड रोल में हैं।
डबल रोल में दिखेंगे डेविड कोरेन्सवेट
ट्रेलर में फिल्म के सभी कलाकारों को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में डेविड कोरेन्सवेट दोहरी भूमिका में हैं। उनका पहला किरदार सुपरमैन का है, लेकिन फिल्म में उनकी दूसरी पर्सनालिटी क्लार्क केंट की है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो वह धरती पर पहचान छिपाकर क्लार्क केंट के रूप में रहते हैं। धरती पर उन्हें सब क्लार्क केंट के नाम से जानते हैं, जो पत्रकार के रूप में काम करता है। मगर, वह सुपरमैन है। धरती पर उसे गोद लेने वाले माता-पिता ने क्लार्क को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल मानव सेवा के लिए करने का सिखाया है।
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं कि क्लार्क केंट का एक इंटरव्यू लिया जा रहा है। यह इंटरव्यू उसकी सहकर्मी और पत्रकार लोइस लेन ले रही हैं, जिसका रोल एक्ट्रेस रेचल ब्रोसनाहन निभा रही हैं। बातचीत के दौरान लोइस, क्लार्क से सुपरमैन की लड़ाई और उससे जुड़ी घटनाओं के बारे में सवाल पूछती हैं। इन सवालों से यह साफ होता है कि सुपरमैन के खिलाफ कोई जांच चल रही है और उस पर गंभीर आरोप हैं।फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले निकोलस हॉल्ट मशहूर किरदार ‘लेक्स लूथर’ का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनका लुक और उनकी मौजूदगी काफी प्रभावशाली लगती है। लेकिन ट्रेलर का सबसे दमदार हिस्सा वो पल है, जब क्लार्क केंट यानी सुपरमैन एक बेहद असरदार डायलॉग बोलते हैं। वह कहते हैं— ‘तुम्हारे फैसले और कर्म ही बताते हैं कि असल में तुम कौन हो।’ ये लाइनें न सिर्फ उनके किरदार की गहराई दिखाती हैं, बल्कि पूरी फिल्म के थीम की झलक भी देती हैं।
सुपरमैन की स्टार कास्ट
2025 में आने वाली फिल्म Superman: Legacy की स्टार कास्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। डेविड कॉरेंसवेट सुपरमैन यानी क्लार्क केंट की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रेचल ब्रोसनाहन उनकी सहकर्मी और पत्रकार लोइस लेन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में विलेन लेक्स लूथर के रोल में निकोलस हॉल्ट दिखाई देंगे। इसके अलावा मिली अल्कॉक सुपरगर्ल, नैथन फिलियन ग्रीन लैंटर्न, इसाबेला मर्सेड हॉकगर्ल, एडी गैथेगी मिस्टर टेरिफिक और एंथनी कैरिगन मेटामॉर्फो के किरदार में हैं। इस फिल्म को जेम्स गन ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म की खासियत
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कहानी को नए सिरे से शुरू किया गया है, यानी दर्शकों को अब कुछ नया देखने को मिलेगा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन का ऐसा कॉम्बो है, जो भारतीय दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसका टीज़र देखने के बाद दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया है। Superman: Legacy 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
