Face Wash According to Skin: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण, धूल-मिट्टी और बदलता मौसम हमारी त्वचा पर सीधा असर डालते हैं। ऐसे में चेहरे की सफाई केवल पानी से धोने भर से पूरी नहीं होती।
फेसवॉश: सिर्फ साबुन का विकल्प नहीं
पहले के समय में लोग चेहरे को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब विशेषज्ञों का मानना है कि साबुन चेहरे की त्वचा का नैचुरल ऑयल छीन लेता है जिससे ड्रायनेस, खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है। फेसवॉश त्वचा की नमी को ते हुए उसे गहराई से साफ करता है और त्वचा के पीएच स्तर को भी संतुलित रखता है।
एक अच्छा फेसवॉश कौन सा है
एक अच्छा फेसवॉश आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है। हर किसी की त्वचा एक जैसी नहीं होती। किसी की ऑयली, किसी की ड्राय, तो किसी की सेंसिटिव। इसलिए फेसवॉश खरीदते समय सबसे पहले अपनी त्वचा को समझना जरूरी है।
ऑयली स्किन वालों के लिए: अगर आपकी त्वचा तैलीय है और चेहरे पर अक्सर चिपचिपाहट या पिंपल्स रहते हैं, तो आपको ऐसा फेसवॉश चाहिए जिसमें सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल या नीम जैसे तत्व हों। ये चेहरे का अतिरिक्त तेल हटाकर रोमछिद्रों को साफ करते हैं।
ड्राय स्किन वालों के लिए: अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको ऐसा फेसवॉश चाहिए जो चेहरे को सुखा, नहीं बल्कि नमी दे। ऐसे में क्रीम-बेस्ड या मॉइस्चराइजिंग फेसवॉश जैसे ऐलोवेरा, हनी, दूध आदि से बने फेसवॉश बेहतर होते हैं।
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए: अगर आपकी त्वचा जल्दी जलन या खुजली का शिकार होती है, तो आपके लिए ऐसा फेसवॉश अच्छा रहेगा जिसमें कोई हार्श केमिकल न हो। फ्रेगरेंस-फ्री और हाइपोएलर्जेनिक फेसवॉश आपके लिए सबसे उपयुक्त हैं।
गर्मियों में कैसा फेसवॉश चुनें
गर्मी का मौसम त्वचा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय होता है। इस समय पसीना, धूल और यूवी किरणों की वजह से स्किन चिपचिपी और थकी-थकी सी लगने लगती है। ऐसे में गर्मियों के लिए फेसवॉश का चुनाव थोड़ा समझदारी से करना चाहिए।
गर्मियों में ऐसे फेसवॉश चुनें जिनमें कूलिंग तत्व हों जैसे- पुदीना, नीम, खीरा या नींबू। ये स्किन को ठंडक देते हैं और ताजगी का एहसास कराते हैं। ऑयल-फ्री और जेलबेस्ड फेसवॉश गॢमयों में ज्यादा असरदार रहते हैं क्योंकि ये अतिरिक्त पसीने और गंदगी को अच्छे से निकालते हैं। सुबह और
शाम दो बार फेसवॉश का इस्तेमाल करने से त्वचा की चमक बनी रहती है और पिंपल्स
से बचाव होता है।
फेसवॉश के फायदे क्या हैं
त्वचा की गहराई से सफाई: फेसवॉश रोमछिद्रों की गहराई तक जाकर धूल, पसीना, मेकअप के कण और गंदगी को निकालता है।
मुहांसे और ब्लैकहेड्स से राहत: नियमित रूप से फेसवॉश का प्रयोग करने से चेहरे पर जमा
अतिरिक्त तेल निकलता है, जिससे मुहांसे और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है।
निखार और ताजगी: फेसवॉश त्वचा को ताजगी देने के साथ-साथ उसकी रंगत भी
साफ करता है, जिससे चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आता है।
मेकअप हटाने में मददगार: हल्के मेकअप को हटाने के लिए भी फेसवॉश कारगर होता
है। हालांकि हैवी मेकअप के लिए पहले मेकअप रिमूवर का प्रयोग करना चाहिए।
त्वचा को युवा बनाए रखने में मदद: सही फेसवॉश समय-समय पर इस्तेमाल करने से
त्वचा लंबे समय तक फ्रेश और यंग बनी रहती है।
कुछ जरूरी सुझाव
1. हमेशा अपने फेसवॉश को साफ हाथों से ही लगाएं।
2. जरूरत से ज्यादा फेसवॉश का इस्तेमाल न करें, इससे त्वचा की नमी खत्म हो सकती है।
3. इस्तेमाल से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से हल्का भिगो लें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धोएं।
4. फेसवॉश को चेहरे पर कम-से-कम 30 सेकंड तक हल्के हाथों से मलें, ताकि सफाई अच्छे से हो सके।
एक अच्छा फेसवॉश वही है जो आपकी त्वचा को समझे, उसे नुकसान न पहुंचाए और दिनभर की थकावट को धोकर चेहरे पर ताजगी छोड़ जाए। खासकर गर्मियों में अपने फेसवॉश का चुनाव सोच-समझकर करें।
