Trending Series and Movies on OTT
Trending Series and Movies on OTT

Trending Series and Movies on OTT: ओटीटी (OTT Platform)पर अक्सर देखा गया है कि जो फिल्में थियेटर में ज्यादा नहीं चली होती है लेकिन ओटीटी पर आकर वे अलग ही कमाल दिखा देती है। क्योंकि आज ओटीटी का जमाना है टाइम कम होने के कारण जब समय मिले तो घर पर ही फिल्मों और सीरीज का मजा ले लिया जाता है। आजकल ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज है जो काफी ट्रेंड में है। बल्कि बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडियन फिल्मों और सीरीज ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। आईए आप भी इन फिल्मों और सीरीज के बारे में जानिए-

YouTube video

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कई बार किस तरह युवा पीढ़ी गलत संगत में आकर अपना करियर खराब कर देती है। फिल्म में एक युवा जिसका नाम राघवन अपने कॉलेज से सस्पेंड कर दिया जाता है। ऐसे में उसके गलत रवैये से उसकी गर्लफ्रेंड भी उसको छोड़ कर चली जाती है। और बाद में उसे अहसास होता है कि उसने सही समय पर पढ़ाई नहीं करके कितना गलत किया है

निर्देशक –अश्वथ मारिमुथु

अभिनीत –प्रदीप रंगनाथन ,अनुपमा परमेश्वरन, कयादु लोहार

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स

YouTube video

फिल्म में लाल चंदन की स्मगलिंग को दिखाया गया है। फिल्म की शुरुआत में पुष्पराज को इंटरनेशनल सपने देखते हुए दिखाया गया है। साथ ही फाइटिंग से इस फिल्म की शुरुआत होती है। और फिर आगे कहानी को दिखाया जाता है उसके घर पर फिल्म को दर्शाया जाता है।

निर्देशक –सुकुमार

अभिनीत –अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल

Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स

YouTube video

एक पुलिसवाले के इर्द गिर्द इस कहानी को दिखाया गया है। कि कैसे कहानी फलैश बैक में चलती है। जहां वह एक केस को हल करके लौट रहा होता है तभी अचानक से उसका एक्सीडेंट हो जाता है। और उसकी याददाश्त चली जाती है। ऐसे में कहानी को किस तरह दिखाया जाता है इसके लिए आप फिल्म को देखें।

निर्देशक –रोशन एंड्रयूज

अभिनीत –शाहिद कपूर ,पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स

YouTube video

इस फिल्म में  एक वकील के ऊपर कहानी को दिखाया गया है। कि कैसे वह स्वयं को एक सफल वकील बनाना चाहता है। और इसके लिए एक केस लेता है। जिसमे एक गरीब लड़के को न्याय दिलाना होता है। क्योंकि उसको झूठे आरोपो में फंसाया गया है। तो क्या वह उसे न्याय दिला पाएगा।

निर्देशक –राम जगदीश

अभिनीत – प्रियदर्शी पुलिकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी शिवाजी

Grehlakshmi Rating

Rating: 2 out of 5.

कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स

YouTube video

फिल्म की कहानी आरम्भ होती है तो उसमे दिखाया गया है कि एक अपहरण के कारण राजनीतिज्ञ बरुन रॉय को खतरनाक डॉन बाघा के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ती है,इसके लिए वह एक अच्छे व्यक्ति को नियुक्त करता है। ये पुलिस अधिकारी बाघा का केस संभालता है।

निर्देशक –देबात्मा मंडल, तुषार कांति रे

अभिनीत –प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत ,सास्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, चित्रांगदा सिंह

Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स

YouTube video

फिल्म मे डॉक्टर के इर्द गिर्द कहानी घूमती है जिसमे डॉक्टर द्वारा गलती से एक टिनेजर की मौत हो जाती है। ऐसे में उसको सेटलमेंट के लिए पांच करोड़ रूप्ये देने होते है। लेकिन ऐसे में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आ जाता है जिसने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है।  

निर्देशक –गिरीश कोहली

अभिनीत –सोहम शाह

Grehlakshmi Rating

Rating: 2.5 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इसमे फिल्म मेकर शेख के जीवन और उनके दोस्तों के ऊपर फिल्म को दिखाया गया है कि कैसे वह एक गांव में कुछ दोस्त मिलकर फिल्म बनाने के सपने देखते है। और फिर फिल्म बना भी लेते है और उसमे सफलता प्राप्त करते है।

निर्देशक –रीमा कागती

अभिनीत – आदर्श गौरव,विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान

Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस फिल्म में पुरानी कुप्रथाओं के ऊपर फिल्म को दिखाया गया है कि कैसे साक्षी अपने पति और अपनी बेटी के साथ शहर में कहीं छिपकर रह रहे है। और उनकी बेटी को एक बीमारी है जिसमे उसे सूरज की रोशनी बर्दाश्त नहीं होती है। एक दिन उसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाता है।

निर्देशक –विशाल फुरिया

अभिनीत –नुसरत भरुचा, सोहा अली खान, गशमीर महाजनी

Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस वेब सीरीज में आजकल की युवा पीढ़ी के संघर्ष को दिखाया गया है। इसमे तीन दोस्तों के उपर कहानी दिखाई गई है। कि वे दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे है। जिसमे उनके संघर्ष और जीवन के पड़ाव को दिखाया जा रहा है।

निर्देशक –अपूर्व सिंह कार्की

अभिनीत –नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा, नमिता दुबे

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस कहानी की शुरुआत होती है जब कालीन भैया बचकर आ जाते है। और गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने की कोशिश कर रहा होता है। कालीन भैया के वापस आने से सब कुछ बदल जाता है। कालीन भैया अपने वर्चस्व के लिए संघर्ष करते है।

निर्देशक –आदित्य मोहंती,आनंद अय्यर

Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

21 फरवरी 2025ड्रैगन(2025)नेटफ्लिक्समूवी
5 दिसम्बर 2024पुष्पा 2(2025)नेटफ्लिक्समूवी
31 जनवरी 2025देवा(2025)नेटफ्लिक्समूवी
14 मार्च 2025कोर्ट स्टेट वर्सेज ए नोबॉडी(2025)नेटफ्लिक्समूवी
20 मार्च 2025खाकी द बंगाल चौप्टर(2025)नेटफ्लिक्सड्रामा
28 फ़रवरी 2025क्रेजी(2025)प्राइमड्रामा
28 फ़रवरी 2025सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव(2025)प्राइमड्रामा
11 अप्रैल 2025छोरी 2(2025)प्राइममूवी
7 अप्रैल 2021एस्पिरेंट्स(2023)प्राइमड्रामा
16 नवंबर 2018मिर्जापुर 3(2024)प्राइमड्रामा/

FAQ | क्या आप जानते हैं

 ड्रैगन ओट किस प्लेटफॉर्म पर है?

 ड्रैगन अपने बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। तमिल फिल्म 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

ड्रैगन फिल्म देखने लायक है?

ड्रैगन का दूसरा भाग फिल्म को वास्तविक अर्थ देता है, जिसमें भावनात्मक क्षण, भरपूर कॉमेडी और एक बेहतरीन क्लाइमेक्स है। ड्रैगन शिक्षा के महत्व के बारे में एक स्पष्ट संदेश देता है। कुल मिलाकर, ड्रैगन एक ऐसी फिल्म है जिसे बड़े पर्दे पर देखना सबसे अच्छा है ।

पुष्पा 2 फिल्म कैसे देखें?

पुष्पा 2: द रूल (रीलोडेड संस्करण) देखें | नेटफ्लिक्स ।

 
मिर्जापुर 3 के कितने एपिसोड हैं?

मिर्जापुर के तीसरे सीजन में कुल 10 एपिसोड थे. लोगों को ये 10 सीजन काफी बोरिंग लगे. कुछ लोगों को गोलू यानि श्वेता त्रिपाठी की एक्टिंग बकवास लगी तो वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं, जो चाहते थे कि कैसे भी करके शो में मुन्ना त्रिपाठी यानि दिव्येंदु शर्मा की वापसी हो जाए.


मिर्जापुर का डॉन कौन है?

मिर्जापुर वेब सीरीज़ में, अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ “कालीन भैया” (Pankaj Tripathi) मिर्जापुर का डॉन है। वह एक करोड़पति कालीन निर्यातक और अपराध मालिक है जो शहर पर नियंत्रण रखता है।