Overview: कहीं हैक तो नहीं हो रखा आपका फोन?
How I Know My Phone Is Hacked: दुनिया डिजिटल हो चुकी है। डिजिटल दुनिया जितनी फायदेमंद है, उतने ही इसके नुकसान भी हैं। इंटरनेट के आने से जिंदगी जितनी आसान हुई है, उतने ही साइबर अटैक के खतरे भी बढ़ गए हैं। डिजिटल ठग आपके फोन पर हमला करके आपके डाटा को चुराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कई बार तो लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका फोन हैक हो रखा है।
Phone Hacking Check: दुनिया डिजिटल हो चुकी है। डिजिटल दुनिया जितनी फायदेमंद है, उतने ही इसके नुकसान भी हैं। इंटरनेट के आने से जिंदगी जितनी आसान हुई है, उतने ही साइबर अटैक के खतरे भी बढ़ गए हैं। डिजिटल ठग आपके फोन पर हमला करके आपके डाटा को चुराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कई बार तो लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका फोन हैक हो रखा है।
ऐसे में आपका डाटा, आपकी प्राइवेट तस्वीरें, आपकी चैट सभी तरह की पर्सनल चीजें खतरे में होती हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपका फोन कहीं हैक तो नहीं। इसकी जांच आप केवल 2 मिनट में कर सकते हैं। मेरा फोन हैक तो नहीं है? इस बात का पता लगाने के लिए आपको हमारे बताए, स्मार्ट ट्रिक्स जरूर ट्राई करने चाहिए। आइए जानें, कैसे पता लगेगा की मेरी फोन हैक है?
कैसे पता करें फोन हैक है या नहीं?

- फोन हैक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का कीपैड खोलना है।
- अब यहं पर *#67# डायल करना है। इसे डायल करने के बाद इस पर कॉल करें।
- ऐसा करते ही एक कोड सामने आएगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा।
- इसके साथ एक मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी कॉल, चैट, मैसेज, फैक्स और एसएमएस कहां-कहां फॉर्वड हो रहे हैं।
- अगर आपकी कोई भी सर्विस फॉर्वडेड दिख रही है, तो इससे आपके ओटीपी भी स्कैमर्स के पास जा सकते हैं।
अगर फोन हैक हो रखा है तो क्या करें?
- अगर आपका फोन हैक हो रखा है और आप उसे फिर से ठीक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फिर से अपने डायलपैड पर जाना है।
- अब #002# डायल करें। इस पर कॉल करें। बैकग्राउंड में एक कोड रन होगा।
- ऐसा करते ही आपके फोन की जितनी भी सर्विसेस फॉर्वडेड थीं, वह सभी बंद हो जाएंगी।
- इस तरह से आप स्कैमर से बच सकते हैं। यही ट्रिक आप किसी और भी डिवाइस में ट्राई कर सकते हैं।
फोन हैक होने पर मिलते हैं ये संकेत

अगर किसी का फोन हैक होता है, तो उसमें कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। आप इन बदलावों को ध्यान में रखकर पता लगा सकते हैं कि क्या आपका फोन हैक है?
- अगर आपको अपने फोन में अचानक बहुत ज्यादा पॉप-अप दिख रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके फोन में एडवेयर वायरस है। किसी भी तरह के पॉप-अप से दूर रहें। इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है।
- अगर आपको अनजान कॉल या मैसेज आ रहे हैं, तो हो सकता है आपके किसी जानकार का फोन हैक किया गया है। आगे चलकर वह आपके फोन को भी हैक कर सकता है।
- अगर रेगुलर यूज के बाद भी अचानक आपके डेटा की खपत ज्यादा बढ़ गई है, तो हो सकता है कि आपका फोन हैक है और हैकर बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स को यूज कर रहा है। ऐसे में आपको तुंरत एक्शन लेना होगा।
