Headache CT Scan News
Headache CT Scan News

Overview: 5 महीने से सिर में था दर्द, CT Scan रिपोर्ट देखकर हर कोई रह गया दंग

वियतनाम के 35 वर्षीय व्यक्ति को पिछले 5 महीना से भयंकर सिर दर्द की समस्या हो रही थी। दर्द को कम करने के लिए वह व्यक्ति रोजाना पेन किलर्स खाता था, लेकिन उसकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आया। आखिर में जब उसकी सिटी स्कैन रिपोर्ट सामने आई, तो हर कोई दंग रह गया। उस व्यक्ति के दिमाग और नाक के बीच में एक ऐसी चीज फंसी पड़ी थी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। 

Headache CT Scan News: अक्सर लोग सिर दर्द या पेट दर्द जैसी समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं। हालांकि, सिर दर्द होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन क्या हो अगर सिर दर्द लगातार 5 महीना तक आपको परेशान करता रहे। इन दिनों वियतनाम से एक ऐसी ही चौका देने वाली घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना के बारे में सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी सदमे में जा चुके हैं।

वियतनाम के 35 वर्षीय व्यक्ति को पिछले 5 महीना से भयंकर सिर दर्द की समस्या हो रही थी। दर्द को कम करने के लिए वह व्यक्ति रोजाना पेन किलर्स खाता था, लेकिन उसकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आया। आखिर में जब उसकी सिटी स्कैन रिपोर्ट सामने आई, तो हर कोई दंग रह गया। उस व्यक्ति के दिमाग और नाक के बीच में एक ऐसी चीज फंसी पड़ी थी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। 

5 महीनों से था सिर दर्द

वियतनाम के इस व्यक्ति को काफी लंबे समय से सिर दर्द की समस्या हो रही थी। धीरे-धीरे उसकी आंखें भी कमजोर होने लगी और उसे धुंधला दिखने लगा। इस दौरान उसकी नाक से अक्सर अपनी भी निकलता था। काफी लंबे समय तक उसे यह समझ ही नहीं आया कि उसे किस तरह की बीमारी है। आखिर में जब उसने अस्पताल जाने की सोची, तो डॉक्टरों ने उसके शरीर में ऐसी चीज फंसी देखी, जिसे देखकर उनका दिमाग भी चकरा गया। सिटी स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि उस व्यक्ति के सिर से लेकर नाक तक चॉपस्टिक की एक जोड़ी फंसी हुई है। 

सिटी स्कैन में सच आया सामने 

The truth came out in the CT scan
The truth came out in the CT scan

डॉक्टर ने जब उस व्यक्ति का सिटी स्कैन करवाया, तो रिजल्ट देखकर पता चला कि उस शख्स के नाक के जरिए चॉपस्टिक उसके माथे तक पहुंच चुकी है। हालांकि, शख्स की पहचान गुप्त रखी गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, यह व्यक्ति वियतनाम के क्वांग बिन्ह प्रांत के डोंग होई में क्यूबा फ्रेंडशिप हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। सिटी स्कैन रिपोर्ट में उसके दिमाग से लेकर उसकी नाक के बीच में दो चीजें दिखाई दे रही थी। जब उसे करीब से देखा गया, तो पता चला कि यह दो टूटी हुई चॉपस्टिक थीं। 

नाक से दिमाग तक कैसे पहुंची चॉपस्टिक 

How did the chopstick reach from the nose to the brain
How did the chopstick reach from the nose to the brain

वियतनाम के रहने वाले उस शख्स को खुद भी हैरानी हुई कि भला उसके दिमाग तक चॉपस्टिक कैसे पहुंच सकती है। हालांकि, जब उसने अपने दिमाग पर जब जोर डाला, तो उसे याद आया कि 5 महीने पहले जून-जुलाई के दौरान उसके साथ एक घटना हुई थी। उसने बताया कि जब वह शराब पी रहा था, उसी दौरान उसका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इस लड़ाई में उसे काफी चोटें भी आई थी।

जब वह चोट लगने के बाद अस्पताल गया, तो डॉक्टर ने उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। बस थोड़े बहुत छोटे-मोटे इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। ऐसे में अब उस व्यक्ति को यह संदेह है कि शायद लड़ाई के दौरान किसी ने उसकी नाक में चॉपस्टिक घुसा दी थी, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। 

डॉक्टर ने बताया रेयर केस 

वियतनाम के जिस अस्पताल में उस 35 वर्षीय शख्स को भर्ती करवाया गया था, उसी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर डॉ. गुयेन वैन मैन ने इस मामले को बहुत ही रेयर बताया है। उनका कहना है कि सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद ही डॉक्टर चॉपस्टिक को सर्जरी के जरिए निकाल पाए। ‌ डॉक्टर के मुताबिक नाक के माध्यम से एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया की और उसके मस्तिष्क में एक छोटा सा छेद बंद करके सर्जरी की गई। डॉक्टर के मुताबिक, सर्जरी सफल रही है और अब उसे व्यक्ति की हालत में भी काफी सुधार है। अब उसे छुट्टी दी जा चुकी है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...