Netflix OTT Plateform: रोमांटिक और ड्रामा फिल्में बॉलीवुड की खासियत हैं। रोमांटिक फिल्‍में देखने वाले दर्शकों की कमी नहीं है। टीन एज से लेकर अधेड उम्र के लोगों को रोमांस का अहसास रोमांच से भर देता है। इन फिल्‍मों के जरिए प्‍यार की कश्‍ती में सभी सवार हो जाते हैं। फिल्‍म में अगर प्‍यार को उसका मुकाम मिल जाए तो दर्शक को ऐसा लगता है जैसा उसे सबकुछ मिल गया। लेकिन, अगर रोमांटिक फिल्‍म में ट्रेजिक एंड दिखा दिया जाए तो उन्‍हें भी टूटे दिल का दर्द कचोटता है। मगर इन ट्रैजिक लव स्‍टोरी को अलग ही मजा होता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्‍हें ट्रैजिक लव स्‍टोरीज पसंद हैं तो आप घर बैठे इन रोमांटिक फिल्‍मों का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्‍स से लेकर प्राइम पर और जी-5 से लेकर जियोस्‍टार पर मौजूद कुछ ऐसी ट्रेजिक लव स्‍टोरी फिल्‍में जो आपका दिल चीर कर रख देंगी। एक सलाह है कि फिल्‍में देखते समय टिश्‍यू पेपर जरूर साथ में रखें।

सनम तेरी कसम

YouTube video

हाल ही में सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई। री-रिलीज के दौरान शायद ही कोई ऐसा हो जो रो नहीं रहा हो। अगर आप इस फिल्‍म को अब भी नहीं देख पाए हैं। जो इस फिल्‍म को जियो हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं। हर्षवर्धन और मावरा की ये दर्द भरी कहानी आप टिश्‍यू के साथ ही देखें। सुरू और इंदर की कहानी में प्‍यार है, अपना घर बनाने का फील है। लेकिन सबकुछ होने के बाद बिछडने का दर्द आप सह नहीं पाएंगे।

ऐ दिल है मुश्किल

YouTube video

दोस्‍ती और प्‍यार के बीच कन्‍फ्यूज युवाओं की इस कहानी में एकतरफा प्‍यार के दर्द के साथ उसे खोने का अहसास आपको भी रोने पर मजबूर कर देगा। रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा, एश्‍वर्या राय जैसे कलाकारों की ये फिल्‍म आपको कई तरह की भवनाओं से रूबरू कराती है। फिल्‍म में कई आपकी आंखें नम होंगी। ‘चन्‍ना मेरया’ गाने के दौरान आप खुद को दुखी होने से रोक नहीं पाएंगे। इस फिल्‍म को आप नेटफ्लिक्‍स पर देख सकते

लैला मजनू

YouTube video

इम्तियाज अली की फिल्‍म लैला मजनू की कहानी दर्शकों के दिलों में उतर जाती है। प्‍यार करने वालों के बीच आज भी लैला मजनू के किस्‍से लोगों की जुबां पर आते हैं। इम्तियाज ने लैला मजनू की कहानी को आज के दौर में उन्‍होंने बखूबी दिखाया है। ये फिल्‍म रोमांस, ड्रामा और इमोशन्स के समंदर में आपको गोते लगावाती है। फिल्म का दुखद एंड आपकी आंखें जरूर नम कर देगा। फिल्म में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

कल हो न हो

YouTube video

लव स्‍टोरीज की बात हो और शाहरूख खान का नाम न आए ऐसा भला कहां हो सकता है। शाहरूख की ये फिल्‍म हंसाती है, गुदगुदाती है लेकिन साथ ही आपको रोने पर भी मजबूर कर जाती है। इस फिल्‍म का टाइटल सॉन्‍ग सुनकर ही दिल रोने लगता है। प्‍यार, दोस्‍ती और लव ट्रायंगल की ये कहानी शाहरूख के किरदार अमन के मरने के अहसास से दिलों में दुख भर देती है। किसी अपने को खोने का अहसास रोने से ज्‍यादा दिल को मसोस कर रख देता है। इसे नेटफ्लिक्‍स पर देख सकते हैं।

आशिकी 2

YouTube video

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 की कहानी दर्द भरे प्‍यार की कहानी है। आदित्य ने राहुल नाम के एक मशहूर सिंगर का किरदार निभाया है, जो आरोही को सफलता तक पहुंचाता है। लेकिन खुद नीचे गिरता जाता है। आरोही उसे संभालने की बहुत कोशिश करती है लेकिन कामयाब नहीं होती। इस फिल्‍म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

हमारी अधूरी कहानी

YouTube video

इमरान हाशमी और विद्या बालन की प्‍यार की अधूरी कहानी आंखों में आंसू ले आएगी। वसुधा (विद्या बालन) का पति सालों से घर से गायब है। उसकी गैरमौजूदगी में वसुधा का आरव (इमरान हााशमी) से प्यार हो जाता है। वसुधा और आरव, जब मिलने ही वाले होते हैं तब, हरी की खबर मिलती है। इन दोनों के प्यार की अधूरी कहानी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अगर आपको तलाश है इंटेंस प्‍यार की कहानियों की। अगर आपका भी दिल कभी टूटा है। कभी आपको या आपके किसी अपने को वन साइडेड लव के दर्द से गुजरना पडा है। आपमें से कोई अपने प्‍यार को संभालने की कोशिशें कर रहा है। तो ये ट्रेजिक लव स्‍टोरी आपको खुद से रूबरू कराने का काम कर सकती हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...