Mawra Hocane Suits: 2025 में री-रिलीज होने वाली मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में शामिल “सनम तेरी कसम” बॉलीवुड के बेस्ट जेम्स में एक मानी जाती है। जो आजकल री-रिलीज के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही है। फैंस के अनुसार सनम तेरी कसम की सक्सेस का क्रेडिट लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन को जाता है। जो आजकल अपनी शादी के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और यूनिक स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में आप भी मावरा के सुपर ट्रेंडी और बेहद खूबसूरत पाकिस्तानी लुक्स से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
मावरा होकेन के बेहद खूबसूरत पाकिस्तानी लुक्स देख करें आउटफिट रीक्रिएट
पाकिस्तानी डिजाइन सिल्क सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन आजकल अपने वेडिंग फंक्शंस के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में मावरा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने लाइट ग्रीन कलर के सिल्क सूट को रेड और पिंक वाइब्रेंट कलर गरारे के साथ कैरी किया है। मावरा इस पाकिस्तानी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी वेडिंग फंक्शंस में फ्लावर ज्वेलरी के साथ मावरा का ये लुक स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल एंब्रॉयडेड पाकिस्तानी सूट
पाकिस्तानी डिजाइन में मिनिमलिस्टिक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो मावरा का ये लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने व्हाइट बेस के साथ बेहद खूबसूरत सूट को प्लेन ब्लू फ्लोरल एंब्रॉयडेड पाकिस्तानी सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। मावरा होकेन इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी मावरा के इस मिनिमल लुक को सटल पिंक मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।
ट्रेंडी ग्रीन पाकिस्तानी लुक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इस लुक में सॉलिड ग्रीन बेस के साथ बेहद खूबसूरत पाकिस्तानी स्टाइल ट्रेडिशनल सूट को कैरी किया है। इस लुक में मावरा ने फ्लेयर्ड स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग कलर बॉटम और कंट्रास्ट ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। ऐसे में आप भी मावरा होकेन के इस खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपनी फेवरेट जूतियों के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।
ऑरेंज शॉर्ट कुर्ता डिजाइनर सूट
आजकल डेली वियर में भी पाकिस्तानी स्टाइल ट्रेडिशनल सूट्स काफी पसंद किया जा रहे हैं। ऐसे में आप भी डेली वियर के लिए कैजुअल सूट डिजाइंस की तलाश में हैं। तो मावरा के ब्राइट ऑरेंज कलर फ्लोरल प्रिंटेड सूट डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में मावरा ने शॉर्ट कुर्ते को मैचिंग कलर स्ट्रेट पैंट्स और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जिसे आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
