Ready To Wear Saree: फैशन के लिहाज से मार्केट में एक से बढ़कर एक आउटफिट मिलते हैं, जिन्हें सब अपनी अपनी पसंद के हिसाब से पहनते हैं। इंडियन से लेकर इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न सभी तरह के आउटफिट बाजार में मिलते हैं, जिन्हें पहनने वालों की संख्या भी अलग-अलग है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इंडियन आउटफिट पहनना पसंद होता है, तो कुछ लोगों को वेस्टर्न आउटफिट अच्छा लगता है। वहीं कुछ लोग मौके के हिसाब से इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट का चुनाव करते हैं।
इंडियन आउटफिट की बात करें तो सूट, लहंगा, साड़ी कई तरह की वैरायटी मार्केट में मिलती है। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हर महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। मौका चाहे कैसा भी हो साड़ी हर मौके पर परफेक्ट लगती है। कई तरह के फैब्रिक और डिजाइन में साड़ियां मार्केट में अवेलेबल भी है। इन्हें अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से खरीदा जा सकता है।
बिना परेशानी की स्टिच्ड साड़ी
कुछ लोगों को खास मौके पर साड़ी पहनना तो पसंद होती है, लेकिन इसे पहनने में उन्हें परेशानी होती है। कुछ लोग प्लेट जमा लेते हैं लेकिन पल्लू जमाने में उन्हें दिक्कत होती है। इन लोगों के लिए रेडीमेड स्टिच्ड साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस बताते हैं।
ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की रेडी टू वियर साड़ी पहनने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। महिलाओं के बीच वैसे भी ब्लैक कलर काफी पॉपुलर होता है। इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी को आप आसानी से पहन सकते हैं। इसको आपको एक बार इन करना होगा और प्लेट्स बटन से फिक्स करना होगा। पल्लू भी जमा हुआ ही रहता है, बस आपको पिन से अटैच करना होगा।
येलो साड़ी
अगर आपको किसी हल्दी फंक्शन या फिर कॉकटेल पार्टी का हिस्सा बनना है तो ये साड़ी परफेक्ट रहेगी। कैजुअल पार्टी के हिसाब से भी ये बेस्ट ऑप्शन है। इसका स्ट्रैप स्लीव्स ब्लाउज इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। कमर के बेल्ट से आप इसे फिक्स कर सकते हैं।
लैवेंडर साटिन साड़ी

लैवेंडर कलर की ये खूबसूरत रेडी टू वियर साड़ी बहुत शानदार लगेगी। यह पूरी प्लेन है लेकिन इसके पल्लू पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। ब्लाउज पर लगी लटकन बहुत खूबसूरत लग रही है। इसके साथ पहनी गई ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी काफी शानदार लगेगी। ओपन हेयर और बेली आपके लुक को कंप्लीट करेगी।
प्री स्टिच्ड साड़ी

अगर आपको बिल्कुल 5 मिनट में पहनने वाली साड़ी चाहिए तो यह बिल्कुल बेस्ट है। यह पूरी तरह से रेडी होती है आपको बस इसे लहंगे जैसा कमर पर पहनना होगा। पल्लू पहले से ही सेट होता है बस इसे अपने कंधे पर सेट कर लें। यह साड़ी प्रिंटेड पैटर्न में बनाई गई है जो बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ लॉन्ग गोल्डन ईयररिंग, हाथ में रिंग और सेंटर पार्टेड लो पोनीटेल अच्छी लगेगी। आप अपने हाथों में गोल्डन चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
बॉटम फ्रिल्स
रेडी टू वियर साड़ी में आपको बॉटम फ्रिल्स वाली डिजाइन भी मिल जाएगी। यह स्कर्ट की तरह होती है जिसमें बॉटम में फ्रिल डिजाइन होती है। स्ट्रैप ब्लाउज, फ्रिल्स बॉटम और स्टिच्ड पल्लू वाली ये साड़ी आप 5 मिनिट में पहन सकती हैं। इसके साथ चोकर पहना जा सकता है। ओपन हेयर और हिल्स आपको परफेक्ट लुक देगी।
