पंजाबी सिंगर 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली: Chamkila
Amar Singh Chamkila

Chamkila: पंजाबी गाने और सिंगर हर दौर में लोगों पर अपना जादू चलाते रहे हैं। 80 के दशक के ऐसे ही एक सिंगर अमर सिंह जो पंजाब के हाइएस्‍ट रिकॉर्ड सेलिंग सिंगर थे। लोगों के बेशुमार प्‍यार के बावजूद कुछ लोगों ने बेरहमी से उनका कत्‍ल कर दिया था। उन्‍हीं अमर सिंह की कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्‍टर इम्‍तियाज अली। ‘चमकीला’ फिल्‍म में अमर सिंह का किरदार दिलजीत दोसांझ निभाने वाले हैं और अमर सिंह की पत्‍नी का किरदार परिणीति चोपडा निभाने वाली हैं। ये फिल्‍म लम्‍बे समय से विवादों में चल रही है। पहले फिल्‍म को सिनामघरों में रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन विवादों के चलते मेकर्स अब इसे ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज करने वाले हैं।

Chamkila: फिल्‍म का टीजर है जबरदस्‍त

YouTube video

फिल्‍म का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में पंजाबी सिंगर अमर सिंह के प्रति लोगों के दिलों में प्‍यार और सम्‍मान की झलक देखने को मिल रही है। दिलजीत दोसांझ जो ज्‍यादातर कॉमेडी किरदारों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं इस फिल्‍म में अपने अलग लुक से लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्‍म के टीजर में चमकीला का कराते हुए एक किरदार कहता नजर आ रहा है ‘शगुना वाले दिनों में चार चांद लगाने के लिए आ पहुंचे हैं जवान दिलों दी मुस्‍कान ते बुजुर्गां दी शान। पंजाब के घडकते दिलों के सितारे और आप की आंखों के तारे वही नाम जो आपके दिलों दिमाग पर छाया है आज आपके सामने आया है, अमर सिंह चमकीला। बैकग्राउंड में एक बहुत ही सूदिंग गाना टीजर में चल रहा है। इस फिल्‍म में अमर सिंह की पापुलैरिटी और उनकी जिंदगी के अन्‍य अहम पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया गया है। साथ ही कम उम्र में इस चमकते सितारे को किस तरह कुछ लोगों ने कत्‍ल कर दिया इस दर्द को भी दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

कामयाबी के शिखर पर कर दी गई हत्‍या

अमर सिंह चमकीला अपने हुनर से लोगों के दिलों में जहां प्‍यार बनकर उतरे वहीं कुछ लोगों को इनकी कामयाबी इस कदर चुभी की वो नफरत के सौदागर बन गए। गरीबी की दुनिया से संगीत के दम पर 80 के दशक में सफलता पाने वाले अमर सिंह की 27 साल की उम्र में गाली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। वो उस समय हाइएस्‍ट रिकॉर्ड सेलिंग पंजाबी सिंगर बन चुके थे। 1988 में अमर सिंह अपनी पत्‍नी के साथ पंजाब के गांव मेहरामपुर स्‍टेज शो के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसाईं जिसमें अमर सिंह और उनकी पत्‍नी का देहांत हो गया। इस सितारे की दर्दभरी दास्‍तां को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं।

नेटफ्लिक्‍स पर होगी रिलीज

आपको बता दें ये फिल्‍म नेटफ्लिक्‍स पर 2024 में स्‍ट्रीम की जाएगी। हालांकि अब तक फिल्‍म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्‍म में एक बार फिर से इम्तियाज अली की जादूगरी देखने को मिलेगी। फिल्‍म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा फिल्‍म में अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज का जादू भी दिखाने वाले हैं।