Hindi Funny Story: मैंने हाल ही में जिम जॉइन किया था। एक दिन ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते मैं बैलेंस खो बैठी और अचानक पीछे की तरफ गिर गई। गिरते ही मैंने महसूस किया कि मैं किसी के ऊपर जा गिरी हूं। जब मैंने सिर ऊपर उठाया, तो देखा कि वह जिम का ट्रेनर था। उसकी आंखों में हल्की सी मुस्कान थी और मैं इतनी शॄमदा थी कि मुझसे कुछ भी कहा नहीं गया।
उसने धीरे से कहा, ‘आप ट्रेडमिल पर मेरी गोद में गिरने के लिए दौड़ीं थी क्या? ये सुनते ही मैं शर्म से लाल हो गई। पूरा जिम मेरी इस हालत पर हंस रहा था और मैं चुपचाप उठकर बिना कुछ बोले वहां से भाग गई। अब जब भी मैं जिम जाती हूं तो लोग मुझे देखकर मुस्कुराते हैं और मैं खुद को नजरें चुराने पर मजबूर
पाती हूं।
