Hindi Funny Story: बात शादी के कुछ दिनों बाद की है, हमारे यहां पर सिर पर पल्लू करना होता था और जब घर में बुजुर्ग हो तब तो जरूरी था। उस समय घर में ननद की छोटी बेटी आई हुई थी और वह आंगन में खेल रही थी। अचानक वह गिरकर रोने लगी मैं दौड़ कर देखने गई तो मेरा भी पैर फिसल गया और मैं जोर से गिर गई गिरते ही मेरे सिर से पल्लू हट गया और सामने मेरे ससुर जी थी खड़े थे। मैं डर गई थी लेकिन मेरे ससुर जी बोले कोई बात नहीं बेटा तुम्हें चोट तो नहीं लगी।
तुम्हें चोट तो नहीं लगी—हाय मैं शरम से लाल हो गई
