बहन की शादी में खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के तरीके
अगर आपकी बहन की भी शादी होने वाली है तो आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कुछ जरूरी चीजों की तैयारी पहले से करके रख लें, ताकि शादी वाले दिन आप खुलकर एन्जॉय कर सकें।
Wedding Stress: हर किसी के लिए बहन की शादी का पल सबसे खास होता है। सबकी यही कोशिश होती है कि बहन की शादी में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए। अगर तैयारी सही से नहीं होती है तो स्ट्रेस होना लाजिमी होता है। ऐसे में अगर आपकी बहन की भी शादी होने वाली है तो आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कुछ जरूरी चीजों की तैयारी पहले से करके रख लें, ताकि शादी वाले दिन आप खुलकर एन्जॉय कर सकें।
सप्ताह पहले पहुँच जाएँ बहन के पास

जब आपकी बहन की शादी होने वाली हो और आप दोनों बहनें एकदूसरे से दूर रहती हों तो आप कोशिश करें कि बहन के पास एक सप्ताह पहले ही पहुँच जाएँ और बहन के साथ तैयारियों में उनकी मदद करें। अगर आप एकदम आखिरी समय में पहुंचेंगी तो आप सभी तैयारियां अच्छे से नहीं कर पाएंगी। घर के सभी लोग आपको हर काम करने के लिए कहेंगे, ऐसे में समय की कमी होने के कारण आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस होगा और आप परेशान हो जाएँगी।
जिम्मेदारियों को सबके साथ बांटें

आपकी बहन की शादी है इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि आप सारी जिम्मेदारियां अपने पास ही रखें और उसे पूरा करने में इतनी ज्यादा व्यस्त हो जाएँ कि अपनी ही बहन की शादी में एन्जॉय ना कर सकें। इसके बजाए आप छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को अपनों के साथ बांटें और खुद भी एन्जॉय करने के लिए समय निकालें। आपके ऐसा करने से आपको स्ट्रेस तो कम होगा और बाकि लोग भी तैयारियों में आपना सहयोग दे पाएंगे।
बहन के साथ-साथ खुद भी होएं तैयार

अपनी बहन की शादी में आप ऐसा बिलकुल ना करें कि जब आपकी बहन तैयार होए तो आप उसके पास बैठ कर उसे देखती रहें, बल्कि आप उस समय का इस्तेमाल करें और बहन के साथ-साथ खुद भी तैयार हो जाएँ, ताकि आप अपनी बहन के साथ रह सकें।
जरूरी चीजें की चेकलिस्ट रखें अपने पास

शादी में कई चीजों की तैयारियां करनी पड़ती हैं। ऐसे में हड़बड़ी में कुछ चीजें छुट जाती हैं जो आखिरी समय में याद आने पर सभी लोग पैनिक हो जाते हैं। इसलिए आप इस पैनिक सिचुएशन से बचने के लिए जरुरी चीजों की चेक लिस्ट अपने पास रखें और खुद चेक करते रहें कि कौन-कौन सी तैयारियां हो गई हैं और कौन सी बाकि हैं। ऐसा करने से आपको सारी चीजों के बारे में पता रहेगा और आप समय से सारी चीजें भी अरैंज कर पाएंगी।
अपनी तैयारी पहले से कर लें
बहन की शादी में आप इस बात का बिलकुल इंतजार ना करें कि पहले आपकी बहन की सारी तैयारियां हो जाएंगी, उसके बाद आप अपनी तैयारियां करना शुरू करेंगी। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपनी तैयारी कभी भी समय से नहीं कर पाएंगी और आपको आखिरी समय में तैयारी ना हो पाने के कारण स्ट्रेस होगा, फिर इसकी वजह से आप परेशान होंगी और सबसे लड़ाई भी करेंगी।
