Wedding Stress
Wedding Stress

बहन की शादी में खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के तरीके

अगर आपकी बहन की भी शादी होने वाली है तो आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कुछ जरूरी चीजों की तैयारी पहले से करके रख लें, ताकि शादी वाले दिन आप खुलकर एन्जॉय कर सकें।

Wedding Stress: हर किसी के लिए बहन की शादी का पल सबसे खास होता है। सबकी यही कोशिश होती है कि बहन की शादी में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए। अगर तैयारी सही से नहीं होती है तो स्ट्रेस होना लाजिमी होता है। ऐसे में अगर आपकी बहन की भी शादी होने वाली है तो आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कुछ जरूरी चीजों की तैयारी पहले से करके रख लें, ताकि शादी वाले दिन आप खुलकर एन्जॉय कर सकें।

Reach your sister's place a week in advance
Reach your sister’s place a week in advance

जब आपकी बहन की शादी होने वाली हो और आप दोनों बहनें एकदूसरे से दूर रहती हों तो आप कोशिश करें कि बहन के पास एक सप्ताह पहले ही पहुँच जाएँ और बहन के साथ तैयारियों में उनकी मदद करें। अगर आप एकदम आखिरी समय में पहुंचेंगी तो आप सभी तैयारियां अच्छे से नहीं कर पाएंगी। घर के सभी लोग आपको हर काम करने के लिए कहेंगे, ऐसे में समय की कमी होने के कारण आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस होगा और आप परेशान हो जाएँगी।

Share responsibilities with everyone
Share responsibilities with everyone

आपकी बहन की शादी है इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि आप सारी जिम्मेदारियां अपने पास ही रखें और उसे पूरा करने में इतनी ज्यादा व्यस्त हो जाएँ कि अपनी ही बहन की शादी में एन्जॉय ना कर सकें। इसके बजाए आप छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को अपनों के साथ बांटें और खुद भी एन्जॉय करने के लिए समय निकालें। आपके ऐसा करने से आपको स्ट्रेस तो कम होगा और बाकि लोग भी तैयारियों में आपना सहयोग दे पाएंगे।

Get ready along with your sister
Get ready along with your sister

अपनी बहन की शादी में आप ऐसा बिलकुल ना करें कि जब आपकी बहन तैयार होए तो आप उसके पास बैठ कर उसे देखती रहें, बल्कि आप उस समय का इस्तेमाल करें और बहन के साथ-साथ खुद भी तैयार हो जाएँ, ताकि आप अपनी बहन के साथ रह सकें।

Keep a checklist of important things with you
Keep a checklist of important things with you

शादी में कई चीजों की तैयारियां करनी पड़ती हैं। ऐसे में हड़बड़ी में कुछ चीजें छुट जाती हैं जो आखिरी समय में याद आने पर सभी लोग पैनिक हो जाते हैं। इसलिए आप इस पैनिक सिचुएशन से बचने के लिए जरुरी चीजों की चेक लिस्ट अपने पास रखें और खुद चेक करते रहें कि कौन-कौन सी तैयारियां हो गई हैं और कौन सी बाकि हैं। ऐसा करने से आपको सारी चीजों के बारे में पता रहेगा और आप समय से सारी चीजें भी अरैंज कर पाएंगी।

बहन की शादी में आप इस बात का बिलकुल इंतजार ना करें कि पहले आपकी बहन की सारी तैयारियां हो जाएंगी, उसके बाद आप अपनी तैयारियां करना शुरू करेंगी। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपनी तैयारी कभी भी समय से नहीं कर पाएंगी और आपको आखिरी समय में तैयारी ना हो पाने के कारण स्ट्रेस होगा, फिर इसकी वजह से आप परेशान होंगी और सबसे लड़ाई भी करेंगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...