सोने से पहले विटामिन ई कैप्सूल को इस तरह करें एप्लाई, निखर उठेगी स्किन
Vitamin E Capsule for Skin : स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल काफी फायदेमंद हो सकता है। सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग?
Vitamin E Capsule for Skin: स्किन की परेशानी को दूर करने में विटामिन ई कैप्सूल काफी हद तक प्रभावी माना जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन को नमी प्रदान करने के साथ ही उसे सुरक्षित और निखरा हुआ बनाते हैं। इसे सोने से पहले इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं सोने से पहले विटामिन ई कैप्सूल का किस तरह करें प्रयोग और इसके क्या हैं फायदे?
Also read: ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री मानसी पारेख को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
किस तरह करें विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल?
चेहरा करे क्लीन
सोने से पहले अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे स्किन को साफ किया जा सकता है। इसके लिए माइल्ड फेसवॉश या क्लींजर से अच्छे से सबसे पहले चेहरा धो लें, ताकि स्किन से दिनभर की गंदगी और तेल हट जाए।

लगाएं विटामिन ई ऑयल
अब एक विटामिन ई कैप्सूल लें और उसे सुई की मदद से सावधानीपूर्वक फोड़ें। इसके बाद इस कैप्सूल से ऑयल निकालें और उसे अपनी उंगलियों पर लें। इसे सीधे चेहरे पर लगाने के लिए तैयार करें।
अपने चेहरे पर हल्के हाथों से ऑयल को सर्कुलर मोशन में मालिश करें। ध्यान दें कि ज्यादा दबाव न डालें, हल्के हाथों से ही करें। आंखों के नीचे के हिस्से पर भी हल्की मालिश करें ताकि डार्क सर्कल कम हों।
ऑयल को रात भर त्वचा पर रहने दें ताकि यह अच्छी तरह से त्वचा में अवशोषित हो सके और आपको उसकी पूरी नमी और फायदे मिल सकें।
सुबह उठकर आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा निखरी, मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

जरूर रखें सावधानी
अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो इसे चेहरे पर लगाने से पहले थोड़ा सा पैच टेस्ट जरूर कर लें। दिन के समय धूप में निकलने से पहले विटामिन ई लगाने से बचें क्योंकि यह त्वचा को सनबर्न का खतरा दे सकता है। इसे रात में इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है।
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
स्किन पर चमक लाने में प्रभावी हो सकता है।
यह स्किन को हाइड्रेट रखता है।
पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को कम कर सकता है।
झुर्रियां और लाइंस को कम करने में असरदार साबित हो सकता है, इत्यादि।
