एक्ट्रेस पूजा गौर के बेहतरीन साड़ी लुक्स देख ले सकती हैं, इंस्पिरेशन: Pooja Gor Saree Looks
Pooja Gor Saree Looks

Pooja Gor Saree: “मन की आवाज प्रतिज्ञा” और “सावधान इंडिया” जैसे सुपर हिट टेलीविजन शोज से आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा गौर ‘केदारनाथ’ जैसी बॉलीवुड फिल्म और कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। पूजा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन सेंस और ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स के लिए भी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। पूजा हर खास मौके पर यूनिक और ट्रेंडी साड़ी लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं, और सभी में टाइमलेस और एलिगेंट नजर आती हैं। ऐसे में आप भी पूजा की तरह ट्रेंडी साड़ी लुक्स क्रिएट कर एलिगेंट दिखना चाहती हैं। तो उनके वार्डरोब से कुछ फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए आज पूजा के साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं।

Also read: सभी साड़ी लुक्स को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देंगे श्रद्धा आर्या के ब्लाउज डिजाइन: Blouse Designs By Shraddha Arya

एक्ट्रेस पूजा गौर के फैशनेबल साड़ी कलेक्शन से लें, ट्रेडिशनल लुक इंस्पिरेशन: Pooja Gor Fashionable Saree Looks

पिंक इन सॉफ्ट बनारसी साड़ी

इस लुक में पूजा गौर ने बेहद खूबसूरत पिंक कलर की सॉफ्ट बनारसी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की बनारसी साड़ियां टाइमलेस होती हैं, और छोटे बड़े फंक्शंस पर क्लासी और खूबसूरत नजर आती हैं। आप भी इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयरिंग्स और गोल्डन चूड़ियां ट्राई कर सकती हैं।

रेड पैठानी सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस पूजा गौर अपने सभी साड़ी लुक्स में बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। आप भी खास शादी या फंक्शन के लिए हैवी साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो पूजा का ये रीगल रेड पैठानी सिल्क साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में रेड कलर के साथ ये हैवी फ्लोरल बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।

खास ब्लू बांधनी प्रिंटेड साड़ी

रॉयल ब्लू कलर में ये बेहद खूबसूरत बांधनी स्टाइल प्रिंटेड साड़ी मॉडर्न कट स्लीव्स डीप वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। आप भी घर के खास पूजा फंक्शन या सेलिब्रेशन पर ट्रेडिशनल साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं, तो ये रॉयल ब्लू बांधनी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत साड़ियां फैमिली फंक्शंस पर खास लगती हैं। आप पूजा के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट जरूर कर सकती हैं।

ट्राइबल प्रिंटेड कॉटन साड़ी

आजकल साधारण मार्केट से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक अधिकतर महिलाएं डेली यूज में प्रिंटेड कॉटन साड़ियां स्टाइल करती नजर आ रही हैं। आप भी ऑफिस या छोटे-मोटे फंक्शन के लिए कॉटन की साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो पूजा गौर के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में पूजा ने बेहद खूबसूरत ब्राउन कलर की ट्राइबल प्रिंटेड कॉटन साड़ी को कैरी किया है। आप इससे इंस्पिरेशन ले अलग अलग रंग ट्राई कर सकती हैं।

खूबसूरत सफेद चिकनकारी साड़ी

आजकल खास शादी फंक्शंस से लेकर फॉर्मल ऑफिस इवेंट्स तक हर जगह व्हाइट कलर का क्रेज है। ऐसे में आप भी सफेद रंग को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो पूजा का ये साड़ी लुक आपको बेहद पसंद आने वाला है। इस लुक में पूजा ने बेहद खूबसूरत कॉटन की सफेद चिकनकारी साड़ी को ऑक्सिडाइज्ड झुमको और रेड लिप्स के साथ कैरी किया है। आप भी पूजा का ये व्हाइट साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...