खास पूजा फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगी, सेलिब्रिटीज की डिजाइनर येलो साड़ियां: Yellow Saree for Pooja
Yellow Saree for Pooja

Yellow Saree for Pooja: हर साल फेस्टिवल सीजन की शुरुआत घर में छोटे-बड़े पूजा फंक्शंस के साथ होती है। घर के बड़ों के अनुसार पूजा पाठ में पीले रंग को पहनने का बड़ा महत्व है। और पीला रंग सभी शुभ अवसरों और खासकर पूजा के कार्यों में पहनना शुभ माना जाता है। फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही महिलाओं के लिए पूजा की तैयारियों के साथ साथ सबसे बड़ा सवाल फेस्टिव स्पेशल आउटफिट्स रेडी करने का हो जाता है। ऐसे में आपकी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए फैशन एक्सपर्ट्स फेस्टिव वार्डरोब में कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश येलो साड़ियां शामिल करने की सलाह देते हैं। आइए आज खास पूजा फंक्शंस के लिए कुछ बढ़िया येलो साड़ी ऑप्शंस जानते हैं।

Also read: मानुषी छिल्लर के ये ट्रेडिशनल अवतार हैं बहुत ही गॉर्जियस, अप्सरा सी नजर आएगी आप: Manushi Chhillar Look

पूजा फंक्शंस के लिए बेस्ट रहेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की ट्रेंडी और खूबसूरत येलो साड़ियां : Yellow Saree Looks For Pooja Functions

पूजा हेगड़े का खास बनारसी लुक

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो बनारसी साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की लाइटवेट सिल्क साड़ियां आजकल काफी ट्रेंडी हैं। जिन्हें आप कंट्रास्ट ज्वेलरी और सटल मेकअप लुक के साथ पूजा फंक्शंस पर स्टाइल कर सकती हैं।

कीर्ति सुरेश की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स के लिए अक्सर तारीफें बटोरती नजर आती हैं। आप भी फेस्टिव सीजन में कीर्ति की तरह सुपर स्टाइलिश और मॉडर्न साड़ी की तलाश में हैं। तो ये खूबसूरत येलो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। थिन गोल्डन बॉर्डर के साथ ये ट्रेंडी और लाइटवेट साड़ी यंग गर्ल्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

माधुरी का हैवी बनारसी साड़ी लुक

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एथेनिक वॉडरोब पूरी फैशन इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर है। आप भी माधुरी दीक्षित की तरह सिंपल सटल और खूबसूरत येलो साड़ी ट्राई करना चाहती हैं। तो हैवी गोल्डन बॉर्डर के साथ ये प्रिंटेड बनारसी साड़ी स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

जान्हवी कपूर की वायरल टिश्यू साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी ऑर्गेंजा टिश्यू साड़ी को सिंपल न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। जान्हवी का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल और पसंद किया गया है। आप भी पूजा फंक्शन के लिए ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं, तो ऑर्गेंजा टिश्यू फैब्रिक में येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

शनाया कपूर की स्टाइलिश येलो साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने इस लुक में ब्लू प्रिंटेड शेड के साथ बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत येलो शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की सुपर स्टाइलिश साड़ियां पूजा फंक्शंस से लेकर खास इवेंट्स तक कहीं भी कैरी करी जा सकती हैं। शनाया ने इस साड़ी को डिजाइन गोल्डन ब्लाउज, गोल्डन इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया है। आप इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।

अनन्या पांडे की सटल प्लेन येलो साड़ी

बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लड्डू पीले रंग की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज और ग्लोई मेकअप के साथ कैरी किया है। आप भी पूजा के लिए अनन्या का ये खूबसूरत साड़ी लुक बन हेयर स्टाइल और फ्रेश फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की प्लेन साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप ज्यादा खूबसूरत लगता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...