एक प्रो की तरह आकर्षक लुक पाने के लिए कैसे करें कंटूरिंग, देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड: Contour Tutorial
Contour Tutorial for beginners in hindi

Contour Tutorial for beginners in hindi: आपने कई बार हीरोइनओं के चेहरे को काफी डिफाइन जॉलाइन और शार्प फीचर के साथ देखा होगा। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर उनका लुक इतना बदल कैसे जाता है? दरअसल, यह कटूरिंग का कमाल होता है, जिस तकनीक को आप भी मेकअप के दौरान आजमा सकती हैं। कटूरिंग आपके मेकअप के साथ चेहरे को शेप देने के लिए एक बेहतरीन तकनीक है। चेहरे के किसी भी फीचर या पतले पार्ट्स को सही दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप चेहरे के किसी भी हिस्से को पतला या मोटा दिखाने के लिए और उसे निखारने के लिए कटूरिंग कर सकती हैं। कई लोगों को कटूरिंग और हाइलाइटिंग में फर्क समझ में नहीं आता लेकिन कंटूरिंग हाइलाइटिंग के एकदम उल्टा है। हाइलाइटिंग आपके चेहरे के कुछ एरिया में लाइट जोड़कर चेहरे की खासियत को हाईलाइट करता है तो वही कंटूरिंग में उन एरिया को डार्क करना शामिल है, जिन्हें आप हाईलाइट या पीछे हटाना चाहती हैं।

How to apply contour Step by step
How to apply contour Step by step

सबसे पहले आपको फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करना है। इसके बाद प्राइमर और पाउडर फाउंडेशन या लिक्विड फाउंडेशन के साथ अपने मेकअप रूटीन की शुरुआत करनी है। यह चेहरे को निखारने के लिए अच्छा काम करता है। बेहतरीन बेस के लिए अपने फाउंडेशन को फाउंडेशन ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें और अगर आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसके लिए सेटिंग पाउडर या फिनिशिंग पाउडर को भी लगा सकती है।

कंटूरिंग की शुरुआत सबसे पहले माथे से करनी चाहिए, जिसके लिए क्रीम कंटूर का उपयोग करना सबसे बढ़िया और आसान है। इसे आसानी से ब्लेंड किया जा सकता है और गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है। ध्यान रखें हमेशा कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना सही होता है। इसलिए थोड़ी मात्रा से इसकी शुरुआत करें।

सही तरीके से कंटूरिंग करने के लिए बढ़िया ब्लेंडिंग बेहद जरूरी है। इसके लिए बड़े एंगल वाले और छोटे वाले एंगल वाले ब्रश सबसे अच्छे माने जाते हैं। छोटे एंगल ब्रश से नोज और अंडर आइब्रो को ब्लेंड किया जाता है तो वही बड़े एंगल वाले ब्रश की मदद से चेहरे के मुख्य हिस्सों जैसे टेंपल, फॉरहेड, जॉलाइन और चीकबोन्स ब्लेंड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Makeup Hacks Contour Tutorial for beginners
Makeup Hacks Contour Tutorial for beginners

कंटूरिंग मेकअप तकनीक से चेहरे को डिफाइन और पतला दिखाया जाता है, जिससे आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ सकती है। तो हेयरलाइन को रूपरेखा देने के बाद जॉलाइन पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके लिए अपने गालों की हड्डियों को अंदर की ओर खींचे और जहां इंडिकेशन बनता है वहां तक प्रो लेवल ट्रिक यानी कान के ऊपर कंट्रोल स्टिक को पड़कर नीचे की ओर लाइन करें। इससे आपका चिकबोंस के शेप को चेंज कर सकती हैं और आपका चेहरा उठा हुआ नजर आएगा। चिकबोंस के साथ कंटूर ब्लेंड करने के बाद जॉलाइन के ठीक नीचे नेचुरल शैडो के साथ कंटूर का इस्तेमाल करें।

चेहरे के कुछ पार्ट्स को हाईलाइट करने के लिए हाइलाइटर लगाने के बाद कंटूरिंग करना बेहद जरूरी है। ध्यान रहे केवल उन्हें एरिया को हाइलाइट करें, जहां सूर्य की लाइट स्वाभाविक रूप से पड़ती है। इसके लिए पहले क्रीम हाइलाइटर की मदद से नोज ब्रिज यानी दोनों गालों के बीच की उठी हुई रेखा, चिन, फॉरहेड, अंडर आइब्रो और नोज टीप पर हाथों से हल्के हाथो से अच्छी तरह हाइलाइट करें।

कंटूरिंग को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर लें और अपने ब्रश पर पाउडर अप्लाई करके इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर आराम से दबाएं। ऐसा करने से प्रोडक्ट काफी लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा और नेचुरल और वर्म लुक देने के लिए ब्रॉन्जर और ब्लश से हल्का एप्लीकेशन देकर अपने मेकअप को पूरा करें। इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर मेकअप अधिक नजर आए या मेकअप से लाइंस नजर आए तो इसके लिए ब्रश या ब्लेंड से इसे साफ करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...