Krishna Mukherjee Saree Collection
Krishna Mukherjee Desi Looks

Krishna Mukherjee Saree: एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी टेलीविजन के कई सुपर डुपर हिट शोज जैसे नागिन और ये हैं मोहब्बतें का हिस्सा रह चुकी हैं। कृष्णा मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। और आए दिन अपने नए खूबसूरत लुक्स की तस्वीरें अपने फैंस के बीच शेयर करती नजर आती हैं। बीते साल कृष्णा ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड कैप्टन चिराग बाटलीवाला से गोवा में शादी रचाई थी। और इसके बाद से फैंस को केवल कृष्णा ही नही बल्कि इस दोनो की जोड़ी भी खूब पसंद आती है। शादी के बाद से कृष्णा अक्सर खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में नजर आती हैं। आइए उनके कुछ साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं।

Also read : अष्टमी पूजा के लिए बेस्ट हैं, ये सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड खूबसूरत सूट: Outfit For Ashtami Pooja

एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के समर स्पेशल साड़ी लुक्स देख आप भी करें आउटफिट रीक्रिएट: Krishna Mukherjee Saree Collection

ग्रेसफुल लुक इन खूबसूरत ब्लू साड़ी

कृष्णा ने इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत ब्लू कॉटन साड़ी को रेड मॉडर्न स्टाइल स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कृष्णा का ये साड़ी लुक समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह की कॉटन साड़ी पर मॉडर्न प्रिंट्स काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। और इस तरह की साड़ी देसी फंक्शन से लेकर फॉर्मल ऑफिस मीटिंग्स तक हर जगह खूबसूरत लगती हैं।

नई दुल्हन वाला परफेक्ट साड़ी लुक

एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड से गोवा में बंगाली रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई। इस ट्रेडिशनल लुक में कृष्णा ने लाल सफेद खूबसूरत बंगाली साड़ी को सिंदूर और गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। कृष्णा इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। और कृष्णा इस लुक में एकदम बंगाली ब्यूटी की तरह नजर आ रही हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड ब्राइट येलो साड़ी लुक

एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खूबसूरत येलो प्रिंटेड साड़ी में कई खूबसूरत तस्वीरें साझा करी। इस लुक में कृष्णा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए येलो साड़ी के साथ कंट्रास्ट रेड स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग लाल चूड़ियां पहनकर लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह की ब्राइट कलर्स वाली कॉटन साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगती है। आप भी फेस्टीव सीजन में कृष्णा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

सबसे खूबसूरत गुलाबी साड़ी लुक

एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अक्सर अपने साड़ी लुक्स को बन हेयर स्टाइल और खूबसूरत गरजा लगाकर कंप्लीट करना पसंद करती हैं। इस लुक में कृष्णा ने बेहद खूबसूरत गुलाबी बनारसी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप के साथ कैरी किया है। कृष्णा के बन हेयर स्टाइल फ्रेश गजरे और ग्रीन पर्ल ज्वेलरी ने इस बनारसी साड़ी लुक में चार चांद लगा दिया है। आप भी कृष्णा का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

फेस्टिवल के लिए खास बंगाली साड़ी लुक

आजकल फेस्टिवल्स का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में साधारण तरीके से साड़ी पहन कर बोर हो चुकी हैं। और कुछ नया स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी का ये बंगाली साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। दुर्गा पूजा के समय इस तरह के साड़ी लुक्स खूबसूरत लगते हैं। आप भी साधारण कॉटन साड़ी को कृष्णा की तरह बंगाली स्टाइल के ड्रेप पर नया और एकदम फ्रेश लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के बंगाली लुक में कृष्णा की तरह ब्लैक बिंदी और स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...