इतनी पॉपुलर होने के बाद भी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तान्या कर रही हैं ये काम: Rakshanda Khan News
Rakshanda Khan News

Rakshanda Khan News: रक्षंदा खान, जो 27 सितंबर 1974 को मुंबई में जन्मीं, भारतीय टेलीविजन की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर टीवी शो “जस्सी जैसी कोई नहीं” से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान और लोकप्रियता “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से मिली, जिसे उन्होंने 2004 में जॉइन किया और सीरियल के अंत तक इसका हिस्सा रहीं। रक्षंदा खान ने “जस्सी जैसी कोई नहीं” और “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” जैसे हिट शोज़ के अलावा “तेरे बिना जिया जाए ना”, “ब्रह्मराक्षस”, “नागिन”, “दुर्गा”, और “कहानी हमारे महाभारत की” जैसे धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता।

Also read: जल्द आ रहा है दहेज प्रथा को ललकारता नया शो ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’: Upcoming Serial

इस साल रक्षंदा खान “प्रचंड अशोक” में नजर आई थीं, लेकिन यह शो मार्च में बंद हो गया। रक्षंदा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं, फिर भी इंस्टाग्राम पर उनके 250,000 फॉलोअर्स हैं। 2014 में उन्होंने टीवी एक्टर सचिन त्यागी के साथ शादी की। सचिन त्यागी भी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं और उन्होंने एकता कपूर समेत कई प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद वे एक-दूसरे से मिलने लगे, और फिर उनका रिश्ता शादी तक पहुंचा।

सचिन त्यागी और रक्षंदा खान की एक बेटी भी है, और रक्षंदा का एक्टिंग करियर अभी भी सक्रिय है। वह अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पर्याप्त समय देती हैं। रक्षंदा को “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में तान्या का किरदार निभाने के लिए खास पहचान मिली थी। जब शो में करण (हितेन तेजवानी) और नंदनी (गौरी प्रधान) लीड रोल में थे, तब रक्षंदा ने तान्या बनकर शो में एंट्री की थी। उनका यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग आज भी उन्हें तान्या के नाम से पहचानते हैं।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...