Baby Skin Care Products: बच्चों की स्किन काफी सेंस्टिव और नाजुक होती है, ऐसे में बच्चों की स्किन की देखरेख के लिए आपको खास ध्यान रखना होता है। मार्केट में बच्चों की सेंस्टिव स्किन को ध्यान में रखते हुए कई तरह के स्पेशल प्रोडक्ट मौजूद हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर…
Also read: फ्लोलेस स्किन के लिए फॉलो करें ये स्किन रूटीन: Flawless Skin Care
हिमालया (himalaya) शिशु मालिश तेल
हिमालया का शिशु तेल ना सिर्फ स्किन के लिए अच्छा है, बल्कि ये नवजात शिशुओं की हड्डियों और मांसपेशियो को भी मजबूत बनाता है। साथ ही दूसरी मालिश करने वाली तेल की तरह चिपचिपा भी नहीं है।
मस्टेला (mustela) जेंटल क्लींजिंग जैल
बेबी ब्रांड मस्टेला का जेंटल क्लींजिंग जैल खासतौर पर बच्चों की नाजुक स्किन को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो बच्चों की स्किन को साफ करने के साथ ही उसे मुलायम बनाता है।
लोटस (lotus) टेंडर टच बेबी लोशन
लोटस का टेंडर टच बेबी लोशन, पीएच बैलेंसिंग फॉर्मूले के साथ 99 प्रतिशत प्राकृतिक है, जो शिशु की त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करता है।
जॉनसन (johnson) बेबी हेयर ऑयल
एवोकोडा और विटामिन बी5 के गुणों से भरपूर जॉनसन बेबी हेयर ऑयल बच्चों के बालों को मुलायम और हैल्दी बनाता है। साथ ही ये स्कैल्प को भी हैल्दी रखता है।
डाबर लाल तेल (dabur lal tel )
औषधीय गुणों से भरपूर डाबर लाल तेल बच्चों की हड्डियों और मसल्स को मजबूत बनाता है, साथ ही शिशु के विकास में सहायक है।
हिमालया (himalaya) नॄशग बेबी सोप
हनी और मिल्क से बना हिमालया नॄशग बेबी सोप खासतौर पर सेंस्टिव स्किन वाले बच्चों के लिए बनाया गया है, जो स्किन को मुलायम और सौम्य बनाता है।
