इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नज़र आएँगे सिद्धार्थ मल्‍होत्रा: Sidharth Malhotra in Negative Role
Sidharth Malhotra in Negative Role

Sidharth Malhotra in Negative Role: बॉलीवुड में स्‍टूडेंट बनकर एंट्री करने के बाद शेरशाह बन पर्दे पर छाने वाले सिद्धार्थ मल्‍होत्रा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वे एक सफल फिल्‍म की फ्रैंचाइजी का हिस्‍सा बनने की वजह से सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि ‘रेस 4’ के लिए सिद्धार्थ के नाम की चर्चा हो रही है। इस फिल्‍म में सिद्धार्थ अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आएंगे। ‘रेस 4’ में सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं, कई और कलाकारों की एंट्री हो रही है। आइए जानते हैं ‘रेस 4’ से जुड़े अपडेट के बारे में।

Also read: हैरान कर देगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का हैंगआउट डेफिनेशन: Celebrity Hangouts

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने चॉकलेटी ब्‍वॉय के रूप में फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखा। उसके बाद उन्‍होंने कई अलग अलग तरह के किरदार निभाए और उन्‍हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। हालांकि उनकी ज्‍यादातर फिल्‍में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं लेकिन ऐसी भी फिल्‍में हैं जिन्‍होंने उन्‍हें एक अलग मुकाम हासिल करने में मदद की। शेरशाह में जहां उनकी अदाकारी ने फैंस का दिल जीत लिया वहीं उसके बाद आई उनकी योद्धा और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की वेब सीरीज ‘इंडियन पोलिस फोर्स’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। अब उनके ‘रेस 4’ में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी इस फिल्‍म के लिए सिद्धार्थ को फिल्‍म में लेना चाहते हैं। वहीं सिद्धार्थ भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा बननान चाहते हैं। सिद्धार्थ इस फिल्‍म में ग्रे शेड में नजर आएंगे। आपको बता दें इसके पहले भी सिद्धार्थ ‘एक विलेन’ में ग्रे शेड कैरेक्‍टर में नजर आए थे। इस फिल्‍म में उनकी जबरदस्‍त अदाकारी को फैंस ने पसंद भी किया था। अब देखते हैं कि ‘रेस’ फ्रैंचाइजी में निगेटिव रोल में वे क्‍या धमाल करते हैं। हालांकि अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जैसा कि आप जानते हैं कि रेस के पहले दो भागों में सैफ अली खान मुख्‍य भूमिका में नजर आए थे। दोनों ही पार्ट सफल रहे। हालांकि इसके तीसरे पार्ट में सलमान खान और बॉबी देओल को शामिल किया गया। ये बात अगल है कि ये फिल्‍म पहले दो पार्ट की तुलना में कम सफल रही। अब खबरें सामने आ रही हैं कि ‘रेस 4’ में फिर से सैफ अली खान की एंट्री हो रही है। ‘रेस 4’ में सैफ और सिद्धार्थ के अलावा कौन शामिल होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...