क्या है सस्टेनेबल ब्राइडल फैशन? मॉडर्न ब्राइड्स चूज़ कर सकती हैं इको-फ्रेंडली क्लोदिंग : Sustainable bridal fashion
सस्टेनेबल फैशन का मतलब है ऐसे कपड़े और ऐसे फैशन प्रोडक्ट्स को बनाना जो एनवायरनमेंट के लिए हानिकारक न हों। इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए एथिकल तरीकों का यूज किया गया हो।
Sustainable Bridal Fashion: आज की दुनिया में सस्टेनेबल फैशन सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह एक जरूरत बन चुकी है। लेकिन गौर करने की बात ये है कि अभी भी कई ऐसे लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस सस्टेनेबल फैशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो परेशान न हों, क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको सस्टेनेबल फैशन के बारें में पूरी जानकारी देंगे। सस्टेनेबल फैशन का मतलब है ऐसे कपड़े और ऐसे फैशन प्रोडक्ट्स को बनाना जो एनवायरनमेंट के लिए हानिकारक न हों। इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए एथिकल तरीकों का यूज किया गया हो।
Also read : घर में रखे पुराने कपड़ों से बनाएं डिज़ाइनर टॉप, हर कोई पूछेगा कहां से खरीदा
सस्टेनेबल फैशन का उद्देश्य

इसका उद्देश्य है कि फैशन इंडस्ट्री में कम से कम चीज़ों का वेस्ट हो और नेचुरल रिसोर्स का सही उपयोग हो। फास्ट फैशन के कारण बहुत सारा वेस्ट और पॉल्यूशन होता है जिसको दूर करने के लिए सस्टेनेबल फैशन काफी मददगार होता है। क्योंकि सस्टेनेबल फैशन के लिए कपड़ों को ऐसे कारखानों में बनाया जाता है जहां इसको बनाने में बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है क्योंकि सस्टेनेबल फैशन में ऐसे कपड़े बनते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं और बार बार नए कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
ब्राइड्स को क्यों चुनना चाहिए सस्टेनेबल फैशन?
आजकल के समय में जहां हर ब्राइड अपने वेडिंग डे को स्पेशल और सबसे अलग बनना चाहती हैं, वहीँ उनके इस स्पेशल डे में फस्ट फैशन के कारण होने वाले नुक्सान को हमारा एनवायरनमेंट झेल रहा है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अपने खास दिन को सस्टेनेबल तरीके से भी खास बना सकते हैं? आइये कुछ कारण जानते हैं कि क्यों ब्राइड्स को सस्टेनेबल फैशन को चुनना चाहिए:
1.एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन के लिए:

शादी के कपड़े अक्सर एक ही बार पहने जाते हैं, और फिर वे अलमारी में पड़े रहते हैं। सस्टेनेबल फैशन के माध्यम से हम एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसलिए हाथ से बने वाले कपड़ों को बढ़ावा दें। जैसे: खादी, बनारसी सिल्क या कांचीवरम जैसे पारंपरिक हाथ से बनने वाले कपड़ों से बने साड़ी और लहंगे का चुनाव करें।
2.नेचुरल कपड़ों का प्रयोग:

ब्राइडल के कपड़ों को बनाने के लिए कॉटन या रेशम का प्रयोग करना चाहिए। इससे बने कपड़े न सिर्फ एनवायरनमेंट के लिए ठीक है बल्कि इसको कैरी करना ब्राइडल के लिए भी कम्फर्टेबल होता है। इसलिए आप सस्टेनेबल फैशन को अपना सके हैं।
3.ट्रेडिशनल ड्रेस का चुनाव करें:

ब्राइडल को कपड़ों में ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करना चाहिए यानी कि खानदानी साड़ियाँ, लहंगे या आभूषण को कैरी करें। परिवार के इतिहास का एक टुकड़ा पहनने से न केवल इमोशनल अटैचमेंट होती है बल्कि पसंद की चीज़ों का यूज करने से उस चीज़ की कीमत भी बढती है।
4.एनवायरनमेंट के अनुकूल कलर:

अगर ब्राइड एनवायरनमेंट के हिसाब से अपने कपड़ों का चुनाव करती हैं, तो यह एनवायरनमेंट के लिए कम नुक्सानदायक होता है। क्योंकि एनवायरनमेंट के हिसाब से प्रयोग किये जाने वाले रंग न सिर्फ सुन्दर होते हैं बल्कि यह अपने आप में एक अलग महत्व भी रखते हैं।
5.सिम्पल और ट्रेडिशनल डिज़ाइन का चुनाव करना:

सस्टेनेबल फैशन के चलते, ब्राइड को सिम्पल डिज़ाइन वाले लहंगे का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि सिंपल डिज़ाइन में न सिर्फ आप सुन्दर लगेंगे बल्कि यह आपको कैरी करने में भी आसान रहेगा। पायल खंडवाला और रॉ मैंगो जैसे डिज़ाइनर के कपड़े साधारण और ट्रेडिशनल दोनों डिज़ाइन को दर्शाते हैं।
6.सस्टेनेबल ज्वेलरी का प्रयोग करें:

आज कल लहंगे के साथ कई प्रकार की मैचिंग ज्वेलरी आ रही है। बहुत ही चमकदार और अलग अलग डिज़ाइन में आपको ज्वेलरी मिल जाती है। लेकिन एनवायरनमेंट को ध्यान में रख के अगर बात की जाये तो आपको गोल्ड से बनी ज्वेलरी पहनना काफी अच्छा रहेगा। जिसके लिए आप अम्रपाली और तनिष्क जैसे ब्रांड में जाकर अपने हिसाब से ज्वेलरी ले सकते हैं।
7.स्थानीय कारीगरों का सपोर्ट:

अपनी शादी में अगर आप सस्टेनेबल फैशन का चुनाव करते हैं तो जरुरी है कि आप अपने स्थानीय कारीगरों और बुनकरों से अपने कपड़ों को बनवाए। इससे न केवल उन्हें अपनी मेहनत के पैसे मिलेंगे बल्कि आपको भी सस्टेनेबल के हिसाब से अपनी ड्रेस मिल जाती है। हाथ से बने कपड़ों में न केवल कार्बन फुटप्रिंट में कमी आती है, बल्कि ट्रेडिशनल लुक भी देखने को मिलेगा।
8.एनवायरनमेंट को ध्यान में रखते हुए पैकेजिंग:

ब्राइड को अपने कपड़े वहीँ से लेने चाहिए जहां पर एनवायरनमेंट को ध्यान में रख कर सही कपड़ों की पैकिंग होती हो। यानी कि ऐसे डिज़ाइनरों और दुकानों को देखें जहां पर इको-फ्रेंडली पैकेजिंग का उपयोग होता हो। बायोडिग्रेडेबल और दोबारा प्रयोग में आने वाली पैकिंग से वेस्ट कम होता है।
9.रेंट पर लेना या रीसेल करना:

वैसे तो हर ब्राइड चाहती है कि वह अपनी शादी में नया और सबसे अलग ड्रेस पहने। लेकिन अगर ब्राइड लहंगा रेंट पर ले तो यह एनवायरनमेंट के लिए काफी हद तक अच्छा हो सकता है। या फिर आप अपने लिए लहंगे को शादी के बाद वापस से बेच दें तो यह भी सही हो सकता है। इससे लहंगा दोबारा नहीं बनेगा और वेस्ट भी नहीं होगी।
इस तरह अपनाएं सस्टेनेबल ब्राइडल फैशन?
सस्टेनेबल और एथिकल फैशन ब्रांड्स के बारे में आप सही जानकारी लें, ताकि आपको भी इस बात का पता रहे कि एनवायरनमेंट के लिए क्या सही है और क्या गलत। ब्राइडल अपने आउटफिट्स की प्लानिंग पहले से करें ताकि आपके पास रिसर्च और खरीदारी के लिए बहुत ज्यादा समय हो और आप सही चीज़ों का चुनाव कर सकें।
ध्यान रहे कि आप अपने लिए आउटफिट को कस्टमाइज करवाएं ताकि इसको अगर आप किसी को देना भी चाहें तो आसानी से दे सकें। और याद रहे कि ऐसे आउटफिट्स खरीदें जो आप शादी के बाद भी पहन सकें। इन बातों का ध्यान रखते हुए आप सस्टेनेबल फैशन को अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं।
तो ये हैं कुछ खास सस्टेनेबल फैशन स्टाइलिंग आइडियाज जिन्हें चूज कर के ब्राइड्स न केवल अपने सबसे खास दिन को यादगार बना सकती हैं, बल्कि वे एनवायरनमेंट, समाज और खुद के लिए भी एक पोसिटिव कॉन्ट्रिब्यूशन दे सकती हैं। इसलिए, अगली बार जब आप अपनी ब्राइडल शॉपिंग पर जाएं, तो सस्टेनेबल ऑप्शन पर भी ध्यान दें, ताकि आप भी एनवायरनमेंट को बचाने में मदद कर सके।
