हैदराबादी सालन वाला बैंगन खाया क्या

इसे खाने के बाद आप हर हफ्ते बस इसे ही खाने का सोचेंगे।

Hyderabadi Baingan Salan Recipe: हैदराबादी मसाले बघारे बैंगन का सालन सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है। इसे बनाने का ख्याल आते ही आपको लगने लगता है ये तो काफी कठिन काम है तो आप बिलकुल गलत हैं। आज हम आपके साथ इस सालन की ऐसी रेसिपी शेयर करेंगे जो न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि इसे खाने के बाद आप हर हफ्ते बस इसे ही खाने का सोचेंगे। मेहमानों के घर में आने का इन्तजार करने लगेंगे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ इसकी रेसिपी शेयर करना नहीं भूलेंगे। इसकी आसान सी रेसिपी जिसमे इस्तेमाल होने वाली बहुत ही साधारण सी सामग्री आज हम आपके साथ शेयर करेंगे।

आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि।

आधा किलो बैंगन ( छोटे आकार वाले )

8 से 10 करी पत्ता

1 चम्मच जीरा

Hyderabadi Baingan Salan Recipe
Yummy recipe

मेथी दाना (एक चौथाई चम्मच)

आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आधा चम्मच हल्दी पाउडर

1  बड़ा चम्मच धनिया बीज

आधा चम्मच तिल

1 /2  कप मूंगफली

1 चम्मच जीरा

1/2  कप प्याज

बारीक कटी हरी मिर्च

तेल स्वादानुसार

Hyderabadi Baingan Salan
Hyderabadi Baingan Salan Ingredients

1 चम्मच धनिया पाउडर

ये सारी सामग्री अच्छी तरह एक साथ मिला कर भून लें और ठंडा होने पर बारीक पाउडर बना लें

आधा कप इमली का गूदा

नमक स्वादानुसार

बैंगन को साफ़ पानी से धो कर अच्छी तरह पोछ लें।

अब इस छोटे आकार के बैंगन को चार भाग में काट लें।

ध्यान रखें इस रेसिपी में आपको बैंगन की डंठल नहीं काटनी है, इसकी डंठल रहने पर इसे खाने में अलग ही स्वाद आएगा और साथ ही ये देखने में भी काफी अच्छा लगेगा।

अब इस कटे हुए बैंगन को नमक मिले हुए पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें।

तेल अच्छी तरह गरम होने दें।

tasty baigan
Super tasty baigan

अब इसमें मेथी दाना, जीरा, हल्दी पाउडर, करी पत्ता और तिल डाल कर भूनें।

इन सबके साथ रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए लाल मिर्च पाउडर भी डाल कर भून लें।

अब इन मसालों के अच्छी तरह भुन जाने के बाद इसमें बैंगन डाल कर फिर से दो से तीन मिनट के लिए भूनें।

ग्रेवी करें इस तरह तैयार

बचा हुआ तेल इस्तेमाल में लाएं और इसमें सभी पिसे हुए मसाले डाल कर 5 – 7 मिनट तक भून लें।

अब इस मसाले में हरी मिर्च, धनिया पत्ता, और इमली का साफ़ गूदा डाल कर हल्की आंच पर 5  मिनट तक पकाएं।

Serve with naan
Serve with naan

5  मिनट बाद इस तैयार ग्रेवी में बैंगन डाल कर इस ग्रेवी में 15  मिनट तक उबाल लगाएं।

ख़ास टिप्स

हैदराबादी बघारे सालन को और स्वादिष्ट बनाने के लिए कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनका आपको ख़ास ख्याल रखना होगा।

इस सालन को बनाने के लिए छोटे आकार के बैंगन चुनें।

हरे या हलके रंग के बैंगन की जगह गहरे बैंगनी रंग के बैंगन ही इस्तेमाल करें।

Baingan Salan
Share this with your loved ones

ताज़े बैंगन का सालन बनाए, एक दो दिन रखने के बाद सालन में वो स्वाद नहीं आ पायेगा।

स्वाद बनाए रखने के लिए तिल के पेस्ट के साथ नारियल का ताज़ा पेस्ट भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

लीजिये तैयार है स्वादिष्ट हैदराबादी मसालेदार बैंगन का सालन। इस सालन को अपने घर आने वाले मेहमानों को खिलाएं दोस्तों के साथ भी शेयर करें। वो लोग जिन्हें बैंगन बिलकुल पसंद नहीं हैं वो भी इस सालन से दिल लगा बैठेंगे।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...