Overview:
अगर आप अपने लुक्स और पर्सनालिटी से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी खूबियों को पहचानें और उन पर ध्यान दें। इससे आप में कॉन्फिडेंस आएगा।
Confidence Build Up: ऑफिस में आपके काम के साथ ही आपके लुक्स भी काफी मायने रखते हैं। यही कारण है कि ऑफिस में हर महिला हमेशा अआकर्षक और खूबसूरत दिखना चाहती है। वह चाहती है कि वह ऐसे सजे संवरे कि हर कोई उसे नोटिस करे और दूसरों की नजरों में उसकी अच्छी इमेज बन सके। ऐसे में बहुत जरूरी है कि रोजमर्रा में तैयार होने के लिए आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं। ये छोटे-छोटे बदलाव आपकी पर्सनालिटी को निखारने और आपको आकर्षक बनाने में बहुत काम आएंगे। इसके लिए मेकअप, आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक में आपको ध्यान देना होगा। फैशन और ट्रेंड को अपनाते हुए कैसे आप अपनी पर्सनालिटी में कर सकती हैं बड़े बदलाव, चलिए जानते हैं।
Also read : आधार कार्ड में अपडेशन करना है तो इस डेट तक ऑनलाइन कर सकते हैं: Online Aadhar Card Updation
अपनी खूबियों पर दें ध्यान

अगर आप अपने लुक्स और पर्सनालिटी से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी खूबियों को पहचानें और उन पर ध्यान दें। इससे आप में कॉन्फिडेंस आएगा। खुद को लेकर हमेशा सकारात्मक बनें। इससे आपका ओरा भी पॉजिटिव बनेगा। अपने रंग, बॉडी वेट, हाइट को अपनाना सीखें। हमेशा आत्मविश्वास से लवरेज रहें।
मेकअप करते समय दें ध्यान
मेकअप आजकल की बेसिक जरूरतों में शामिल है। इसके बिना चेहरा उदास नजर आता है। लेकिन ध्यान रखें ज्यादा मेकअप करना भी आपके लुक को खराब कर सकता है। इसलिए मेकअप हमेशा लाइट ही रखें। अपने चेहरे की विशेषता को उबारने की कोशिश करें। इससे आपके हाव भाव भी अच्छे नजर आएंगे। बहुत ज्यादा डार्क लिपस्टिक आपको उम्र से बड़ा दिखाती है। वहीं हर समय ब्लश, गहरा आईलाइनर, मस्कारा आदि भी आपको ओवर लुक देते हैं। इसलिए आॅफिस में आप न्यूड मेकअप ही अपनाएं।
ट्रेंड को फॉलो करते हुए बेसिक बनें
यह बात सही है कि हर महिला को हमेशा ट्रेंड और फैशन को फॉलो करना चाहिए। लेकिन ट्रेंड के साथ आपको अपनी बॉडी शेप का भी ध्यान रखना चाहिए। आपको हमेशा कपड़े अपनी बॉडी के अनुसार चुनने चाहिए। बेसिक कपड़े चुनें, जिनका फैब्रिक अच्छा हो। साथ ही जिसमें आप सहज महसूस करें। ट्रेंड के नाम पर ऐसे कपड़े न पहनें, जो आपकी पर्सनालिटी पर विपरीत असर डाले।
सॉलिड कलर है बेस्ट
ऑफिस वियर के लिए हमेशा सॉलिड कलर्स को चुनें। ऑरेंज, लाइट पिंक, रेड, ब्लू, येलो जैसे सॉलिड रंग आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। बिजी पैटर्न से बचना चाहिए। इसी के साथ म्यूटेड कलर्स भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। म्यूटेड कलर्स ज्यादा चमकीले नहीं होते, ऐसे में ये आपको बॉसी और सोबर लुक देंगे। ब्लू, ग्रीन, पर्पल और ग्रे के ये लाइट शेड आपकी पर्सनालिटी को निखार देंगें।
परफेक्ट हील्स को चुनें
ऑफिस में ड्रेस के साथ ही आपके जूते और हील्स भी बहुत मायने रखते हैं। आपको ऑफिस में हमेशा ऐसे फुटवियर का चयन करना चाहिए जो अच्छे भी लगे और आरामदायक भी हों। साथ ही ये आपको सुडौल भी दिखाएं। ऐसे में ऑफिस में हमेशा मीडियम हील्स वाले पॉइंटेड फुटवियर पहनें। इनसे आप स्लिम नजर आएंगी।
एक्सेसरीज सावधानी से पहनें
ऑफिस ड्रेसअप के साथ ही आपको अपनी एक्सेसरीज को भी बहुत ही सावधानी से चुनना चाहिए। बहुत ज्यादा एक्सेसरीज आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं। इसलिए हमेशा हाथ में पतला सा ब्रेसलेट, गले में पतली सी चेन और छोटे इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इयररिंग्स लंबे पहनने से बचें, हमेशा स्टैर्डड इयररिंग्स वियर करें।
