आज के समय में अधिकांश महिलाएं कामकाजी हो चुकी हैं, जिनके 8 से 9 घंटे ऑफिस में बीतते हैं। पर कुछ लोगों के लिए ये काम के 8-9 घंटे काटना बेहद मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उन्हें अपने ऑफिस का काम बोरिंग जो लगता है। हालांकि नौकरी है तो काम तो करना ही पड़ेगा और इसीलिए आप भी हर रोज बेमन से अपने काम में लग जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए बोझिल काम भी आपके लिए बेहद मजेदार बन जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि ऑफिस के बोरिंग वर्क को कैसे बनाएं मजेदार…
काम से जुड़ी जानकारी बढ़ाएं
काम में आपकी रूचि बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कामकाज की अच्छी जानकारी हो। इसलिए अगर काम को लेकर आपकी नॉलेज कम है तो इस पर मेहनत करें। वैसे भी आज के इंटरनेट के युग में ये कोई मुश्किल काम नहीं है, आप ऑफिस में ही थोड़ा समय निकाल कर अपने काम से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकती हैं। फिर आप पाएंगी कि कुछ ही दिनों में आपकी वर्क स्किल काफी बढ़ चुकी है।
52/17 फॉर्मूला अपनाएं
कभी अपना सारा काम एक साथ करने की कोशिश न करें, इससे आपका काम बोझिल बन जाएगा। बल्कि काम करते वक्त एक नियत अंतराल पर ब्रेक लेते रहें। एक्सपर्ट की माने तो ऑफिस वर्क के लिए 52-17 का निमय काफी कारगर है। इस नियम के अनुसार, आपको काम के दौरान लगभग हर 52 मिनट के बाद 17 मिनट के लिए रेस्ट लेना चाहिए। वैसे ये भी जरूरी नहीं है कि आप ठीक 52 मिनट पर ही ब्रेक लें, बल्कि अपनी सुविधानुसार ब्रेक ले सकते हैं, ताकी आपको रिफ्रेशमेंट मिल जाए और आप अपने काम को बेहतर तरीके से कर सकें।
डेस्क को रखें सुव्यवस्थित
अपने डेस्क को हमेशा सुव्यवस्थित रखें, क्योंकि आपके डेस्क की साज-सज्जा का भी आपके मूड पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपने ऑफिस डेस्क पर लाइटनिंग का खास ध्यान रखें। इसके अलावा आप डेस्क रचनात्मक और प्रेरणादायी तस्वीरें और कोट्स लगा सकती हैं।
