आज के समय में एक महिला घर-बाहर दोनो की जिम्मेदारी बाखूबी निभा रही है, जहां वो एक पत्नी, बहु, मां के रूप में अपने घर परिवार की जिम्मेदारी निभाती है तो वहीं बाहर वो कुशल कर्मी के रूप में काम करती हैं। ऐसे में घर और ऑफिस के बीच की इस दोहरी जिम्मेदारी को निभाते वक्त कई दफा उसे एक सहयोगी की जरूर पड़ती है और अमेज़ॅन एलेक्सा इस कार्य में काफी बेहतर साबित हो सकता है। दरअसल, अमेज़ॅन एलेक्सा सुबह से लेकर शाम तक के सभी काम को व्यवस्थित करने में सहायक साबित हो सकता है। जैसे कि ये आपको सुबह उठाने से लेकर आपके बोरिंग दिन को मजेदार बनाने में जहां सहायक है, वहीं ये कुकिंग में भी आपको मदद कर सकता है, इसकी मदद से आप एक्सपर्ट शेफ से स्वादिष्ट खाना बनान सीख सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
