इस फैसले की घोषणा करते हुए आज वीएलसीसी के प्रबन्ध डायरेक्टर एंड ग्रुप हेड मिस्टर जयन्त खोसला ने कहा ‘‘हमने कोविड-19  संकट से निपटने के लिए हैंड सैनिटाइज़र्स का निर्माण एवं वितरण करने का निर्णय किया है, जोकि इस महामारी से निपटने के लिए सामूहिक राष्ट्रीय प्रयास में हमारा विनम्र योगदान होगा। इसके एक हिस्से के तौर पर हमने अपनी उत्पादन क्षमता में भी बदलाव किया है। प्रोडेक्ट का मूल्य निर्धारण सभी पैक आकारों के लिए नवीनतम वैधानिक नियमों के अनुसार होगा।” कम्पनी सुनिश्चित कर रही है कि ये उत्पाद 50 मिलीलीटर और 500 मिलीलीटर के पैक के आकार में, क्रमशः 25 रुपए और 250 रुपए के खुदरा मूल्य के साथ, पूरे भारत में   फॉर्मेसी और  जनरल स्टोरी  तक तत्काल पहुंचे  ताकि इसकी बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। वीएलसीसी के  हैंड सैनिटाइज़र अब वीएलसीसी वेलनेस सेन्टर्स, तथा इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म www.vlccpersonalcare.com के साथ ही ई-शॉपिंग वेबसाइट जैसे- अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और  नायका पर भी उपलब्ध होंगे। वीएलसीसी  हैंड सैनिटाइज़र के एडवांस फॉर्मूला में स्प्रिट और  आईसोप्रोपेल एल्कोहल (आईपीए) का कॉम्बिनेशन है जोकि 99.9 प्रतिशत रोगाणु एवं बैक्टीरिया  को समाप्त करने में सक्षम है। इसके अलावा, त्वचा की रक्षा करने और  इसे सूखने से बचाने के लिए, इसे  टी ट्री ऑयल (चाय के पेड़ का तेल) , मेहंदी के तेल और एलोवेरा एक्ट्रेक्ट के साथ तैयार किया गया है । उत्पाद जैल के रूप में है और हाथेलियों पर लगाया जा सकता है और फिर कलाई तक हाथों  के सभी हिस्सों पर  धीरे से रगड़ा जाता है।