कोरोना वायरल के चलते दुनियाभर में परेशानी का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते काफी लोग डरे हुए भी हैं लेकिन वहीं कुछ खबरे ऐसी भी फैल रही हैं, जो बिल्कुल अफवाहें हैं। जैसे कि भारत में लॉकडाउन जून-जूलाई तक रहेगा। या फिर किसी सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस हो गया है, जैसी खबरे उड़ रही हैं।
दरअसल हाल ही में एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है, जहां कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस काजोल और उनकी बेटी नयासा को कोरोना वायरस हो गया है। ऐसी खबरें दोनों को लेकर इसलिए उड़ रही हैं क्योंकि हाल ही में इन दोनों को एयपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। यह दोनों ही सिंगापुर से वापस लौटी थीं।
View this post on InstagramOn the Mumbai roads after so long with my baby …. #sunshinyday #daughterlove
इसी के साथ यह भी खबरे सामने आई कि काजोल न्यासा को लेकर हॉस्पिटल पहुंची हैं क्योंकि उन्हें अपनी बेटी में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। लेकिन इस बीच अजय देवगन ने इन सब खबरों पर रोक लगा दी है। उन्होंने इस सब खबरों को गलत बताया है।
अजय ने ट्वीट कर लिखा, ‘थैंक्यू काजोल और न्यासा की चिंता करने के लिए। काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं। उनकी हेल्थ के बारे में अफवाहें निराधार, झूठी और आधारहीन हैं।’
Thank you for asking. Kajol & Nysa are absolutely fine. The rumour around their health is unfounded, untrue & baseless🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 30, 2020
बता दें इस समय पूरा देवगन परिवार आइसोलेशन में हैं और वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। क्योंकि यह बात तो सच है कि मां बेटी विदेश से घर जरूरी लौटी थी।
यह भी पढ़िए-
