डब्ल्यूके लाइफ ने जी-टच वार्मिंग वेस्टबैंड लांच किया। हीटिंग बेल्ट के खास फीचर्स माहवारी के दिनों हर महीने महिलाएं जिस दर्द से गुजरती हैं, उससे आराम दिलाएंगे। प्रोडक्ट की रूपरेखा वैश्विक डिजिटल रुझान के अनुसार है जो नई जीवनशैली की मिसाल सामने रखती है। आरएल-डब्लूएम 12 एब्डॉमिनल हीटिंग बैग में आधुनिक हीटिंग तकनीक है, जो आपको गर्माहट का एहसास देता है। स्ट्रैप की पकड़ अच्छी है इसलिए गिरने या बेल्ट फिसलने की कम संभावना है। इसे कभी भी, कहीं भी, काम करते समय भी पहना जा सकता है। हीटिंग बैग में 3 स्तर पर हीटिंग की सुविधा है : 43 – 45 डिग्री, 53 – 55 डिग्री और 63 – 65 डिग्री इसलिए हर इंसान के शरीर के तापमान और हर मौसम में उपयोगी है। यह अमेरिकी डूपॉन्ट लाइक्रा फैब्रिक से बना है।  कलर की बात करें तो यह पिंक कलर में उपलब्ध है।  यह वजन में हल्का और पोर्टेबल है। इंटेलिजेंट डिजाइन के बेल्ट में गर्म करने के 3 मोड हैं इसलिए यह आपके लिए जरूरी प्रोडक्ट है। डब्ल्यूके लाइफ अनोखे, फैशनेबल और सबसे कम दाम पर बड़ी प्रोडक्ट रेंज देने के लिए बहुत लोकप्रिय है। जी-टच वार्मिंग कमरबंद की कीमतः 2399 रुपये है।

ये भी पढ़ें –