अगर आप भी इसी चिंता में हैं कि ऐसे कौन से कपड़े पहने जाएं जिससे आप स्टाइलिश भी लगें और मोटी भी न दिखें तो हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसे टिप्स जो आपको इस चिंता से बाहर तो निकालेंगे ही साथ ही गॉर्जियस लुक भी देंगे – 

साड़ी लुक 

मोटी लड़कियों को भी साड़ी लुक में गॉर्जियस बनाया जा सकता है। बस आपके फैब्रिक का चुनाव सही होना चाहिए। आपको ऐसे फैब्रिक नहीं पहनने चाहिए जिनमें ट्रांसपैरेन्सी हो जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, टिश्यू और नेट फैब्रिक वाली साड़ियां न पहनें। क्योंकि इन साडियों में फैट अलग से नज़र आता है। आप पल्लू को पिन करने की जगह ओपन रख सकती हैं इससे आपका फैट खासतौर पर टमी फैट नहीं नज़र आएगा। चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां न पहनें। 

गाउन या लॉन्ग ड्रेस 

अगर आप पारम्परिक परिधानों की जगह कुछ इंडो वेस्टर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो गाउन या लॉन्ग ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। कोशिश करें कि ड्रेस का कलर डार्क हो जैसे रेड , ब्लैक या फिर डार्क पर्पल क्योंकि इससे आपका फैट छिप जाएगा। लॉन्ग ड्रेस आपको गॉर्जियस लुक देने के साथ आपकी पर्सनॉलिटी को भी निखारेगी। 

लहंगा लुक 

प्लस साइज फिगर में सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात है लहंगे का कलर और पैटर्न। हमेशा डार्क कलर का चुनाव ही करें। जिसमें सबसे पहली चीज है लहंगे का कलर। डार्क कलर्स जैसे मैजेंटा पिंक, रस्ट , रेड जैसे कलर्स ट्राई करें । इसके अलावा कॉफी ब्राउन, ग्रीन, वाइन जैसे कलर्स भी लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद। इसके अलावा आपको स्ट्रैट लहंगा ही पहनना चाहिए न कि घेर वाला लहंगा। 

लूज़ टॉप्स 

हमेशा ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा टाइट कपड़े  पहनने की जगह लूज़ टॉप का चुनाव करें। लूज़ कपड़ों में फैट कम दिखता है। 

ये भी पढ़ें-

समर सीज़न में कूल रखेंगे ये 5 कलर्स के आउटफिट्स