परफेक्ट फिट दिखने की चाह किस लड़की को नहीं होती। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आजकल लड़कियां शेपवियर का इस्तेमाल करती हैं। एक अच्छा शेपवियर ना केवल आपकी बॉडी की कमियों को छुपाता है बल्कि बॉडी की बनावट के अनुरूप ढलकर सुंदरता को निखारता है। कॉकटेल ड्रेस, वर्क क्लॉथ्स या जींस व टी शर्ट में स्लिम और स्लीक दिखने के लिए शेपवियर से बेहतर कुछ नहीं। मार्केट में इनके अनेक विकल्प हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार पैरों, हिप्स, कमर, पेट व थाइज किसी को भी स्लिम दिखाने वाले शेपवियर का चुनाव कर सकती हैं।
जब महिलाएं इस तरह के कपड़े पहनती हैं तो यह उन्हें एक लुक देता है और शरीर के मोटे आकार को तुरन्त और अस्थायी रूप से एक या दो इंच कम कर देता है। लेकिन क्या लंबे समय तक इसका इस्तेमाल आपके शरीर को पतला दिखाने या अपने एब्स को टोन करने में सहायता करता है आइये जाने क्या है शेपवियर।
क्या है शेपवियर
यह एक तरह के इनर वियर हैं। इसे आप अपनी ड्रेस के मुताबिक अंदर पहन सकती हैं। यह न केवल बॉडी की कमी को छुपाता है। बल्कि बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार ढल कर खूबसूरती को निखारता है। आपके स्लिम लुक में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है। आप इसमें अलग–अलग बॉडी शेपर को ट्राय कर सकती हैं। मार्केट में इसके कई ब्रांड मौजूद हैं,जो मॉर्डन तकनीक से शेपवियर डिजाइन करते है,जो सॉफ्ट फैब्रिक में होने के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं।
पाएं बेस्ट फिगर
बॉडी शेपर्स पहनने से बॉडी के जिन पार्ट्स को लाभ होता है वो है वो हैं,बेस्ट,कमर,हिप्स और थाई। इसको पहनते ही आपको परफेक्ट फिगर मिलता है। इसको पहन कर आप किसी भी ड्रेस में स्लिम दिख सकती है। आपका पेट बढ़ा है तो आप उसे कम दिखाने के लिए टमी शेपर को पहनिए। इससे आप कम्फ़र्टेबल होकर अपनी ड्रेस पहन सकती है। इसके अलावा कम्पलीट बॉडी शेपर भी आते हैं जिन्हें आप पहन सकती हैं। इस तरह के शेपवियर आपकेशरीर की कमियों को छुपाते हैं।तो आप भी इन्हें एक बार ज़रूर ट्राय करके देखिएगा।

पोस्चर बने बेस्ट
शेपवियर में मौजूद इलास्टिक बॉडी को कंप्रेशन देती है,जिससे आप सीधी खड़ी हो पाती हैं। यह सपोर्ट पेन को ख़त्म कर लोअर बैक के हिस्से को दूर करता है। यह चलने और बैठने के पोस्चर को भी बेहतर बनाता है और उन लोगों की कमर पर कम तनाव पड़ता है,जिन्हें एक ही जगह बैठ कर लांग टाइम तक काम करना होता है।
वेट को कम करें
शेपवियर के फैब्रिक में कैफीन,रेटिनॉल,सिरामाइड्स,विटामिन ई और एलोवेरा होता है,जो स्किन पर लग कर सेल्युलाइट को नजर नही आने देता इससे वेट कम लगता है। इसमें लाइक्रा और सिलिकॉन होता है,जो गर्म तो होते है पर पहने जा सकते है।
साड़ी के लिए भी बॉडी शेपर
आपको अगर साड़ी में और भी ज़्यादा स्टाइलिश दिखना है तो आप ज़रूर ट्राय कीजिये शेपवियर को। इस शेपवियर को ऐसे तैयार किया गया है कि इससे टमी,थाईज़ का फैट नज़र नहीं आता। इस बॉडी शेपर में एक वेस्ट बैंड भी मौजूद होता है। यह साड़ी के प्लीट्स को जगह पर रखता है। सिर्फ साड़ी शेपवियर ही अनेक स्टाइल में आते हैं।
शेपवियर खरीदने से पहले जाने कुछ बातें
अगर आप शेपवियर खरीदने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जरूरत क्या है। अगर आप सिर्फ अपने फिगर की आउटर लाइन्स को हाइलाइट करने के लिए शेपवियर खरीद रही हैं तो लाइटर फैब्रिक का शेपवियर खरीदें। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपका फिगर ट्रांसफॉर्मेशन हो जाए तो शेपवियर का फैब्रिक हेवी कॉन्टेंट वाला नाइलॉन और कम्प्रेशन जोन वाला होना चाहिए।
गलत चुनाव हो सकता है खतरनाक
शेपवियर के चयन में आपको सर्तकता बरतनी होगी वरना खूबसूरत दिखने के चक्कर में आप परेशानी में न पड़ जाएं। गलत साइज का शेपवियर का चुनाव ड्रेस की खूबसूरती की बिगाड़ने के साथ–साथ यह आपकी बॉडी का भी शेप भी खराब करता है।आपको स्टाइल व कलर ध्यान होगा नहीं तो यह आपकी बॉडी के उभारों को गलत जगहों पर दिखा सकता है। जिससे आपकी शारीरिक खूबसूरती भी कम हो सकती है। इसलिए शेपवियर को खरीदते समय सही चुनाव करना चाहिए।
अपना फिगर को फिट दिखाने के लिए आपने शेपवियर तो ले लिया लेकिन इसकी फिटिंग अगर सही न हो तो ये बैड लुक और मसल्स पैन की वजह बन सकता है। शेपवियर अधिक टाइट होगा तो आपको सांस लेने में दिक्कत के साथ ही मूवमेंट में भी दिक्कत होगी। इतना ही नहीं गलत रंग व स्टाइल के शेपवियर का चुनाव शरीर के उभारों को गलत जगहों पर दिखा सकता है,जिससे शारीरिक खूबसूरती बिगड़ सकती है। टाइट शेपवियर पेट पर दबाव डालता है,इसलिए अन्नप्रणाली में एसिड ऊपर की ओर जाएगा और रिफल्स व हार्ट बर्न की समस्या पैदा होगी। उसी तरह अगर कमर पर आपने कुछ टाइट पहना है तो यह आपके नर्व को कम्प्रेस कर सकता है और आपके थाइ को नम्ब कर सकता है। सौभाग्य से अधिकांश शेपवियर के मुद्दे अस्थायी होते हैं। लेकिन आप लगातार गलत शेपवियर यूज कर रहे हैं तो यह घातक है।

आपको अपना साइज पता होना चाहिए
क्लीन रखना जरुरी
शेपवियर की साफ–सफाई में पूरा ध्यान दें। इसको पहनने से पहले जरुर वाश करें। इसे कभी भी वाशिंग मशीन में न वाश करें। हमेशा हलके हाथों से साफ करें
अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदें अगर आप शेपवेअर खरीदने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जरूरत क्या है। अगर आप सिर्फ अपने फिगर की आउटर लाइन्स को हाइलाइट करने के लिए शेपवेअर खरीद रही हैं तो लाइटर फैब्रिक का शेपवेअर खरीदें। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपका फिगर ट्रांसफॉर्मेशन हो जाए तो शेपवेअर का फैब्रिक हेवी कॉन्टेंट वाला नाइलॉन और कम्प्रेशन जोन वाला होना चाहिए।
