परफेक्ट फिट दिखने की चाह किस लड़की को नहीं होती। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आजकल लड़कियां शेपवियर का इस्तेमाल करती हैं। एक अच्छा शेपवियर ना केवल आपकी बॉडी की कमियों को छुपाता है बल्कि बॉडी की बनावट के अनुरूप ढलकर सुंदरता को निखारता है। कॉकटेल ड्रेस, वर्क क्लॉथ्स या जींस व टी शर्ट में स्लिम और स्लीक दिखने के लिए शेपवियर से बेहतर कुछ नहीं। मार्केट में इनके अनेक विकल्प हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार पैरों, हिप्स, कमर, पेट व थाइज किसी को भी स्लिम दिखाने वाले शेपवियर का चुनाव कर सकती हैं।
