How to Look Slim in Saree
How to Look Slim in Saree

How to Look Slim in Saree: महिलाओं में पार्टी से लेकर अन्य कई खास मौकों पर साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज दिखाई देता है। वैसे तो साड़ी हर एक बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है, लेकिन कुछ साड़ियों के डिजाइन और फैब्रिक ऐसे होते हैं, जो वजन को और भी अधिक फैटी दिखाते हैं। ऐसे में प्लस साइज महिलाओं को साड़ी स्टाइल करते समय कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी में लुक काफी एलिगेंट दिखाई दे। आज कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप साड़ी में भी पतली लग सकती हैं।

ऐसा होना चाहिए प्रिंट

अगर आप प्लस साइज हैं, तो अपनी साड़ी सिलेक्ट करते समय उसके प्रिंट का खास ध्यान रखें। आप छोटे प्रिंट वाली साड़ी को ही खरीदा करें, क्योंकि बड़े प्रिंट वाली साड़ियां शरीर को अधिक फैली और भारी दिखाती हैं। जबकि छोटे प्रिंट वाली साड़ी आपको काफी स्लिम लुक देगी।

साड़ी ऐसे करें ड्रेप

कई बार प्लस साइज महिलाएं साड़ी में पतला दिखने के चक्कर में अपनी साड़ी काफी ढीली बांधती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे उनका वजन अधिक भारी दिखता है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो इसे अपने शरीर के साथ टाइट बांधे ताकि आप स्लिम लग सकें।

स्लीव्स का रखें खास ख्याल

साड़ी में पतला दिखने के लिए आपको उसके ब्लाउज का भी खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में प्लस साइज महिलाएं हमेशा अपनी साड़ी के साथ लंबी बांहों वाली ब्लाउज का ही चयन करें। इससे आपके बांहों पर चढ़ा एक्सट्रा फैट नहीं दिखाई देगा और आप पतली दिखाई दे सकतीं हैं। ब्लाउज खरीदते समय ध्यान देने की जरूरत पड़ती है।

ऐसे कलर की साड़ी पहनें

अधिक वजन वाली महिलाओं को खरीदारी करते समय साड़ी का रंग हल्के के बजाय डार्क चुनना चाहिए। डार्क कलर की साड़ियों में महिलाओं का वजन छुप जाता है और वह काफी स्लिम दिखाई देती हैं। लेकिन, अगर वह हल्के रंग की साड़ियां पहनती हैं, तो उसमें उनका वजन और भी ज्यादा फैटी नजर आता है।

Read Also: ये हैं साड़ी क्वीन विद्या बालन के साड़ी कलेक्शन, आप भी देखे

हेयर स्टाइल का भी ध्यान रखें

अगर आप साड़ी में अपना वजन कम दिखाना चाहती हैं, तो आपको हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं, तो साइड हेयर स्टाइल, ओपन हेयर स्टाइल या फिर लो मैसी बन भी रख सकती हैं।

पहनें ऐसी साड़ियां

अधिक वजन वाली महिलाएं झालर या रफल डिजाइन वाली साड़ियों को भी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि आजकल यह काफी फैशन में है। आप ऐसी साड़ियों को खरीदें जिसके बॉर्डर पर ही सिर्फ झालर का प्रयोग किया गया हो। इससे आपका वजन अधिक दिखाई नहीं देगा।

साड़ी के साथ स्टाइल करें ऐसे कोट और कार्डिग्न

सर्दियों में आजकल साड़ी के साथ कोट पहनने का नया फैशन चल पड़ा है। ऐसे में अगर आप कोट ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपकी साड़ी एकदम सिंपल होनी चाहिए और ब्लाउज राउंड नेक का होना चाहिए ताकि आपका वजन कम लग सके।

प्लेन वी नेक ब्लाउज का करें चुनाव

सबसे पहले सही ब्लाउज का चुनाव करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप पतला दिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप वी नेक ब्लाउज का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप हैवी ब्लाउज सिलवा लेंगे तो साड़ी का लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं आता है। ऐसे में आप प्लेन कपड़े का वी नेक ब्लाउज का इस्तेमाल करें और इसके साथ साड़ी पहनें। इसकी बाजू आपको कैसी रखनी है यह आप अपनी पसंद के हिसाब से रख सकते हैं।

ब्रॉड प्लीट्स का करें इस्तेमाल

How to Look Slim in Saree
How to Look Slim in Saree

अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी का चुनाव कर रहे हैं और उसमें छोटी-छोटी प्लेट बनाते हैं तो इससे साड़ी फूली हुई नजर आती है और आप भी मोटे दिखाई देते हैं। आप प्लीट को बड़ा-बड़ा बनाएं। इसमें आप पतले नजर आते हैं। इसके अलावा आप हिप्स के पास भी प्लीट्स ना बनाएं, बल्कि आप उसे प्लेन ही रखें इससे आपकी कमर पतली नजर आती है।

लुक के हिसाब से एक्सेसरीज का करें चुनाव

साड़ी का लुक खूबसूरत बनाने के लिए उस पर ज्वेलरी भी उसी हिसाब से स्टाइल करनी जरूरी होती है तभी आपकी साड़ी स्टाइलिश नजर आती है। जितना हो सके आप साड़ी के लिए मिनिमल ज्वेलरी का इस्तेमाल करें। जैसे कि नेकलेस सेट और इयररिंग्स ही पहनें। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। अगर आप चाहें तो इसके साथ बैंगल्स और रिंग भी पहन सकते हैं वह भी खूबसूरत लगती है। इस तरह से अगर आप अपना लुक ट्राई करेंगे तो वह दिखने में खूबसूरत लगेगा और कुछ नया ट्राई करने का भी आपको मौका मिल जाएगा।

हैंडबैग का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहें तो सिंपल और क्यूट सा या फिर छोटा सा हैंडबैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप वह अपनी कलाई में कैरी करते हैं तो वह दिखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है और साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश नजर आता है।

ज्यादा हिल्स पहनना करें अवॉइड

खूबसूरत लुक पाने के लिए आप बिल्कुल फ्लैट नहीं और ज्यादा हिल्स भी नहीं इस्तेमाल करें। इसकी वजह आप हल्की हिल्स पहने वह दिखने में काफी खूबसूरत लगती है और इससे साड़ी का लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगता है।

इन बातों को ध्यान में रखकर अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी पहनते हैं तो वह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है और साड़ी का लुक भी उभर कर नजर आता है। इसी के साथ आप मोटे नहीं दिखाई देंगे बल्कि आप पतले और खूबसूरत नजर आएंगे। अगर आपका हिप्स वाला हिस्सा थोड़ा बड़ा है तो साड़ी पहनते समय प्लीट्स का खास ध्यान रखें, साथ ही गहरे रंग और कम कढ़ाई वाली साड़ी ही पहनें।