कोरोना वायरस से बचने और इसकी रोकथाम के लिए ‘हाथ धोना’ सबसे महत्वपूर्ण कारक है। कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए आप किस तरह से अपने हाथों को धोए ये जानने के लिए AIIMS के डॉक्टर आज हमें कई महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं।

AIIMS के डॉक्टर के मुताबिक, सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है इसके लिए बाहर से आते ही अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से बहते हुए पानी से साफ़ करें। डॉक्टर्स का कहना है कि कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों से साबुन से साफ़ करें।

अंगुलियों के बीच के हिस्से, नाखूनों, अंगूठे और कलाई तक दोनों हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगाकर पानी से धोएं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब आपके पास साबुन हो ऐसी स्थिति में सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बहते हुए साफ़ और कुनकुने पानी से हाथों को गीला करें। डॉक्टर का कहना है कि सतर्कता बरतने से कोरोना वायरस का खतरा 99.9% कम किया जा सकता है।
