ANANT AMBANI WEDDING
ANANT AMBANI WEDDING

Celebrity Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 12 जुलाई को मुंबई में सात फेरे लेगा। फिलहाल जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिन का प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया है। जिसमें कई मशहूर हस्तियां, सिंगर और कारोबारी लोग जामनगर पहुंच चुके हैं, जहां शादी से पहले का जश्न मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत अन्न सेवा के साथ शुरू हुई , जिसमें अंबानी परिवार ने जामनगर में 51,000 गांव वालों को भोजन परोसा लेकिन अब चौका देने वाली बात यह है कि इनकी शाही शादी पर कितना खर्च हो रहा है, यह सामने आ गया है। 

READ ALSO: जानिए कौन से फेमस आर्टिस्ट अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में लगाएंगे चार चांद?: Anant-Radhika Pre Wedding

रिहाना से लेकर हिंदी म्यूजिक के बादशाह अरिजीत सिंह, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अन्य सेलिब्रिटी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। पूरा जश्न अंबानी के गुजरात के जामनगर वाले घर के 3,000 एकड़ में फैले बगीचे में होगा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर 1000 करोड़ यानी 120 मिलियन डॉलर खर्च हुए है। जो सिर्फ अम्बानी परिवार की आमदनी का 0.1% है। 

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में कुल 21-65 शेफ मेहमानों के लिए खाना तैयार करेंगे। जिसमें शादी से पहले की दावत में कुल 2,500 व्यंजन परोसे जाएंगे। कई व्यंजनों के साथ-साथ इंदौरी व्यंजनों से भरा एक विशेष इंदौरी सराफा काउंटर भी होगा। जिसमें पांच प्रकार के नाश्ते तैयार किए जाएंगे, जबकि डिनर और मिड नाइट के भोजन के लिए 225 और 85 व्यंजन होंगे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है।  इन्टरनेशनल सेलेब्स में, रिहाना और मार्क जुकरबर्ग और बॉलीवुड से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, नन्हीं राहा, शाहरुख खान भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंबानी परिवार के भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए जामनगर पहुंचे।