Teaser Release: इन दिनों बॉलीवुड सितारे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में कृति सेनोन की फिल्म ‘क्रू’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है। जिसने काफी तारीफ बटोरीं। रिलीज़ होने के साथ ही फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। अब कृति अपने फैंस के लिए एक नए अवतार में नज़र आएंगी। जी हाँ कृति की आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। तो आइये जानते हैं कैसा है फिल्म ‘दो पत्ती’ का टीज़र।
कैसा है टीज़र
फिल्म ‘दो पत्ती’ का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ हो चुका है। टीज़र में काजोल और कृति नज़र आ रहे हैं। टीज़र में काजोल और कृति का डायलॉग है काजोल कहती हैं कि ‘हमें एक ट्रेनिंग दी जाती है कि सच और सुबूत तय करता है कि किसको सजा मिलनी चाहिए और किसको नहीं, लेकिन जब सच और सुबूत आपस में भिड़ जाते हैं तो क्या करना चाहिए?, वहीँ कृति की आवाज़ में सुनाई देता है कि वही करना चाहिए जो दिल कहता है पर सबसे बड़े धोखे ना साला दिल ही देता है’। दोनों ही अभिनेत्रियों के डायलॉग बैकग्राउंड में चल रहे हैं। ये डायलॉग ही मन में हलचल पैदा करता है कि आखिर फिल्म में क्या देखने को मिलेगा। काजोल खाकी वर्दी पहनें एक्शन करती नज़र आएंगी। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये कहानी दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये देखना होगा।
कब और कहाँ होगी रिलीज़
फिल्म ‘दो पत्ती’ का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। कृति सनोन फिल्म ‘दो पत्ती’ से प्रोडक्शन में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में काजोल , कृति सेनोन , शहीर शेख और तन्वी आज़मी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आयी है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रे’ कृति सनोन के फैंस को काफी पसंद आयी। कृति सनोन की इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी काफी पसंद किया गया था। अब देखना होगा कि कृति की फिल्म ‘दो पत्ती’ क्या कमाल दिखाती है।
