Kriti Sanon Looks: कृति सेनन, बॉलीवुड का वो नाम जो अब फैशन आइकन बन चुका है। कैजुअल आउटफिट्स हों या फिर एथनिक वीयर, कृति हमेशा से ही हर आउटफिट को बहुत ही सलीके से कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कृति अकसर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस फैशनिस्टा एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 52.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कृति की तस्वीरें उनके फैशन सेंस को साफ दर्शाती हैं। कृति एथनिक वियर्स को चुनने के लिए सबसे ज्यादा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पर विश्वास करती हैं। वे अक्सर उन्हीं के एथनिक वियर्स में नजर आती हैं। कृति ने ही मनीष मल्होत्रा के ख्वाब ब्राइडल कॉउचर 2022 को शोकेस किया था। अब बात करते हैं कि हम कृति की स्टाइल से क्या सीख सकते हैं और उनकी किन बातों को फॉलो करके अपने लुक को और बेहतर बना सकते हैं।
यह भी देखे-अपने ब्रा साइज़ का माप लेते समय इन पांच बातों का ख्याल रखें
डे में लाइट, नाइट में डार्क कलर का लहंगा
कृति अक्सर दिन शूट या फंक्शन में लाइट कलर या फिर इंग्लिश कलर के लहंगे और साड़ी ही वियर करती हैं। वहीं नाइट पार्टीज और फंक्शन में अकसर डार्क कलर्स में नजर आती हैं।बात साफ है दिन के फंक्शन में डार्क कलर ओवर लगता है। इसलिए लहंगा कब वियर करना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही उसका कलर पसंद करें।
लहंगे का कलर हो लाइट तो आंखों को करें हाईलाइट
कृति जब भी ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करती हैं तो उसके साथ मेकअप और एक्सेसरीज का पूरा ध्यान रखती हैं। उनके लुक से सीख मिलती है कि अगर आपने लाइट कलर का लहंगा वियर किया है तो उसके साथ मिनिमल मेकअप लुक अपनाएं, लेकिन इसमें अपनी आंखों को हाईलाइट करना न भूलें। इससे आपके लुक को एक एलिगेंट लुक मिलेगा। विंग आईलाइनर से अपने आई मेकअप को पूरा करें।
एलिगेंट लुक के लिए हमेशा पहनें लाइट ज्वैलरी
अगर आप किसी पार्टी या फिर शादी फंक्शन में जा रही हैं तो कृति की एक ट्रिक फॉलो करना आपके लिए बेस्ट है। कृति ट्रेडिशनल लुक के साथ ही बहुत हैवी ज्वैलरी नहीं पहनतीं। नए ट्रेंड के अनुसार किसी भी आउटफिट के साथ बहुत हैवी ज्वैलरी ओवर लगती है। अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आप पतला चोकर पहनें, लेकिन अगर आपकी गर्दन कम लंबी है तो चोकर की जगह गले में पतला नेकलेस वियर करें।
बड़े झुमकों के साथ नहीं पहनें नेक पीस
कृति अकसर गले में कुछ भी पहनना अवोइड करती हैं। इसकी जगह वे कानों में बड़े झुमके या स्टड्स इयररिंग पहनना पसंद करती हैं। उनकी अधिकांश फोटोज में आप इस पैटर्न को फॉलो कर सकती हैं। ये आपको सोबर लुक देगा।
हेयर स्टाइल पर दें ध्यान
कृति अपनी हेयर स्टाइल के साथ ही अकसर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन क्योंकि उनका फेस लंबा है इसलिए वह टाइट हेयर बन बनाना पसंद नहीं करती हैं। इसकी जगह वे मैसी हेयर बन को प्रेफर करती हैं। मैसी हेयर बन वैसे भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा आप ओवन हेयर के साथ कभी स्ट्रेट तो कभी कर्ल हेयर लुक अपना सकती हैं।
हाथों में बहुत ज्यादा चूड़ियां नहीं करती वियर
कृति हाथों में अकसर बहुत ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनती हैं। वैसे तो कृति हाथों में बहुत ही कम एक्सेसरीज पहनती हैं। और अगर पहनती भी हैं तो चूड़ियों की जगह वे ब्रेसलेट पहनना पसंद करती हैं। अगर आपके लहंगे की स्लीव्स लॉन्ग हैं तो चूड़ियां नहीं पहनें। इससे आपका लुक अच्छा होने की जगह बिगड़ सकता है।
