summary : कृति सैनन के एथनिक वेयर कलेक्शन से लें स्टाइल इंस्पिरेशन – शादी और पार्टी के लिए परफेक्ट लुक्स
कृति सैनन का देसी फैशन कलेक्शन साड़ी और शरारा सूट्स में यूनिक स्टाइल और मॉडर्न टच का परफेक्ट मेल है। शादी या पार्टी के लिए अगर आउटफिट को लेकर हैं कंफ्यूज, तो इन लुक्स से पाएं ग्लैमरस और ट्रेंडी अपीयरेंस।
Trendy Fashion Ideas From Kriti Sanon: अगर आप एथेनिक वेयर का कलेक्शन ट्राई करना चाहते हैं तो कृति सेनन से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इनका एथेनिक वेयर कलेक्शन बहुत ही ज्यादा शानदार होता है। इस तरह का स्टाइल पहनने से आप यूनीक स्टाइल प्राप्त कर सकते हैं। अगर जाना है आपको भी शादी और पार्टी में लेकिन कपड़ों को लेकर है कंफ्यूज तो कृति के यह एथनिक वियर कलेक्शन एक बार जरूर ट्राई करें।
ट्राई करें पिंक कलर की साड़ी
यह पिंक कलर की साड़ी कृति कि भले ही प्लेन है लेकिन यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इस साड़ी पर खूबसूरत बॉर्डर दिया गया है। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी है। इस साड़ी में स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज कृति ने पहना है जो बिल्कुल यूनिक दिखाई दे रहा है। इसी के साथ अगर आप चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने लुक को खूबसूरत बना सकते हैं।
ट्राई करें यह रेड शरारा सूट
इस तरह का शरारा सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह शरारा सूट जरी वर्क और गोटा पत्ती वर्क के द्वारा बनाया गया है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। इस शरारा सूट में कुर्ता की फ्लेयर्ड स्लीव्स और योग पर वर्क दिया गया है जो इसे हैवी लुक दे रहा है। अगर आप किसी शादी या पार्टी में पहनने के लिए सूट देख रहे हैं तो इस तरह का शरारा सूट ट्राई कर सकते हैं। इसी के साथ कृति ने इसमें बॉक्स स्टाइल का पोटली भी लिया है जो काफी यूनिक है। इसमें वेवी हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।
रेड कलर की ब्रैकेट साड़ी ट्राई करें
अगर आप साड़ी लुक ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह की ब्रैकेट साड़ी ट्राई कर सकते हैं। यह रेड कलर की है। इसमें इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहना गया है लेकिन इसका ब्लाउज काफी ज्यादा मॉडर्न तरीके से बनाया गया है। इसमे कॉलर और फ्रंट बटंस का इस्तेमाल किया गया है जो काफी वेस्टर्न लुक दे रहा है। आप इस लुक को कंप्लीट करने के लिए जुड़ा बना सकते हैं जिस तरह से कृति सेनन ने बनाया है। कान और गले में लाइट ज्वेलरी पहन सकते हैं। इसी के साथ मेकअप न्यूड रखकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।
येलो कलर की साड़ी ट्राई करें
कृति की येलो कलर की यह साड़ी रॉ मांगो कलर की है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस साड़ी में सिल्क और ऑर्गेनसा फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना गया है। येलो और ब्लैक कलर के इयररिंग्स भी कृति ने पहने हैं जो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। आप भी इस तरीके से अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।
ट्राई करें मल्टी कलर की साड़ी
मल्टी कलर की साड़ी पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। जिस तरीके से पिक मल्टी कलर की साड़ी कृति ने पहनी है। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस साड़ी को डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। इस साड़ी के साथ कृति ने मैचिंग फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना है। इसी के साथ मैचिंग ज्वैलरी, मैचिंग माथे पर बिंदी और लाइट न्यूड मेकअप किया है जिसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
