रैब्लेट 20 टैबलेट(Rablet 20 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Rablet 20 MG Tablet 

रैब्लेट 20 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Rablet 20 MG Tablet

रैब्लेट 20 टैबलेट दवाई का उपयोग पेट में बनने वाले गैस, सीने में होने वाली जलन, मतली और उल्टी के लिए किया जाता है।

Rablet 20 MG Tablet: रैब्लेट 20 टैबलेट दवाई का उपयोग पेट में बनने वाले गैस, सीने में होने वाली जलन, मतली और उल्टी के लिए किया जाता है। इसमें ऐसे कई एक्टिव इंग्रिडिएंट मौजूद है, जो एसिडिटी से राहत दिलाते हैं। एसिडिटी के आलावा भी इस दवाई का उपयोग अन्य कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है। जिनमें, खांसी और खाना निगलने में आने वाली दिक्कतों का नाम शामिल है। ये टैबलेट हमारे शरीर में एसिड की मात्रा को कम करने का काम करता है, जिससे हमें राहत मिलती हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए इसकी डोज अलग-अलग होती है। इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जो थोड़े समय बाद ही ठीक हो जाते हैं। आज चलिए रैब्लेट 20 टैबलेट से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Rablet 20 MG Tablet
Rablet 20 MG Tablet Composition

रैब्लेट 20 टैबलेट में (Rabeprazole (20mg)) एक्टिव घटक होता है, जिसका कार्य पेट में जमा एसिड को कम करना है। इस यौगिक की मदद से पेट से जुड़ी परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है। रैब्लेट 20 टैबलेट का उपयोग पेट और आंत के अल्सर की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। यह गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में होने वाले जलन, सीने में दर्द, एसिडिटी इत्यादि को कम करने के लिए भी उपयोग होता है। आप अगर  गैस या सीने में होने वाली जलन के इलाज के लिए इस टैबलेट लेने की सोच रही हैं, तो उससे पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि, बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी दवा लेना सुरक्षित नहीं हैं।

Also Read: पैंटोसेक की रासायनिक संरचना | जै़नफ्लोक्स की रासायनिक संरचना

Rablet 20 MG Tablet Uses
Rablet 20 MG Tablet Uses


 रैब्लेट 20 टैबलेट का इस्तेमाल अधिकांश मामलों में अपच और पेट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह एसिडिटी, सीने में जलन होना, पेट में दर्द, मुंह की बदबू, खट्टी डकारें आना, प्रेगनेंसी में अपाचन, गले में जलन होना और पेट में अल्सर होने में राहत प्रदान करती है। इस दवाई का उपयोग आंतों की विषाक्तता को कम करने में भी प्रयोग होता है। गर्भावस्था में होने वाली एसिडिटी, गले में सूजन, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं को कम करने के लिए भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है। हालांकि, बिना डॉक्टर के सलाह के इस दवाई को लेना हानिकारक साबित हो सकता है।

Also read : डी कोल्ड टोटल टैबलेट के उपयोग I प्रोथियाडेन टैबलेट के उपयोग

रैब्लेट 20 टैबलेट मरीज के पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने का काम करती हैं। इसके अलावा इस दवाई का इस्तेमाल अल्सर रोग, और भोजन नली में होने वाली अन्य समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है। हालांकि, रैब्लेट 20 टैबलेट का इस्तेमाल 3 महीने से अधिक नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। इनमें आप थका हुआ, भ्रमित, चक्कर, अशक्त या चक्कर महसूस कर सकते है। हालांकि, इस दवाई के सेवन के दौरान ये बात ध्यान में रखा जाना चाहिए कि यह दवा लीवर द्वारा प्रोसेस की जाती है। यानि मरीज को पुरानी लीवर की बीमारी है, तो पहले इसके बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए। ऐसे केस में ये दवाई नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Also Read: सिप्काल 500 टैबलेट के फायदे एमिकासिन इंजेक्शन के फायदे

Rablet 20 MG Tablet Side effect
Rablet 20 MG Tablet Side effect

रैब्लेट 20 टैबलेट लेने से पूर्व अपने घर के डॉक्टर से सलाह लेना अनिवार्य है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवाई को लेने से पूर्व अपने चिकित्सक से संपर्क करें। क्योंकि, इसमें जोखिम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याओं से परेशान लोग भी इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर्स से संपर्क करें। क्योंकि, इसमें कुछ ऐसे तत्व मौजूद है, जिनसे ऐसे मरीजों को एलर्जी जैसी शिकायत हो सकती हैं। हालांकि, इस दवाई के ऐसे कुछ खास साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टर के पास जाना पड़े। फिर भी कई मामलों में सिरदर्द, कब्ज या दस्त, पेट दर्द जैस लक्षण दिखे है।

  • सिरदर्द
  • चक्कर आना
  • मुंह में सूखापन
  • मतली आना
  • पेट में दर्द
  • कब्ज
  • पेट फूलना
  • दस्त

रैब्लेट 20 टैबलेट का सेवन अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। आप बेहतर परिणामों के लिए प्रतिदिन एक ही समय पर दवा लें। कभी भी दवा को तोड़ कर या चबाकर नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ सकता है। दवाई को पानी के साथ एक बार में ही निगल लें। आम तौर हर केस में रैब्लेट 20 टैबलेट सुबह खाली पेट ली जाती है। लेकिन, आप डॉक्टर के सलाह पर ही इसकी खुराक को लिया करें। बिना अपने डॉक्टर के परामर्श के इस दवाई को अधिक समय तक ना लें। इससे दूसरी परेशानियां भी शुरू हो सकती हैं। लिवर और किडनी की समस्या से परेशान लोग इस दवाई से दूर रहें।

Heartburn
Heartburn
  • रैब्लेट 20 टैबलेट को लेने के बाद कुछ मरीजों को मतली, पेट की परेशानी, सूजन या दस्त का अनुभव हो सकता है। ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं।
  • आपकों अगर इस दवाई के किसी भी इंग्रेडिएंट से एलर्जी है, तो इस टैबलेट को ना लें। क्योंकि, इससे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
  • इस टैबलेट को सूरज की सीधी रौशनी से दूर स्टोर करना चाहिए। इसे आप नॉर्मल रूम टेंपरेचर पर स्टोर कर सकते है।
  • इस दवाई को तीन महीने से अधिक समय तक नहीं लेना चाहिए। इससे हड्डियों में दर्द या दस्त जैसे कोई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
  • आप इन दवाईयों को बच्चों की नज़र से दूर रखें। इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चों ये दवा न दें।
  • आप गैस की समस्या को दूर करने के लिए किसी भी तरह की दवा या जड़ी-बूटी ले रही हैं, तो इस बात की जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।
  • लिवर और किडनी की समस्याओं से परेशान लोग इस दवाई का सेवन न करें।
Rablet 20 MG Tablet price
Rablet 20 MG Tablet price


 रैब्लेट 20 टैबलेट की मार्केट में कीमत लगभग 158 रुपए है। हालांकि, उपलब्‍धता के आधार पर इसकी कीमत प्रत्येक शहर में बदल जाती है। आप चाहें तो इस दवाई को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

रैब्लेट 20 टैबलेट के समान कॉम्बिनेशन वाली अन्‍य दवाएं इस प्रकार हैं। यह सभी रैब्लेट 20 टैबलेट की तरह ही काम करती हैं, लेकिन इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

  • रैबेसेक 20 टैबलेट  (Rabesec 20 Tablet)
  • रैबिसिप 20 टैबलेट (Rabicip 20 Tablet)
  • ड्रेगो टैबलेट (Drego Tablet)
  • रेबेकाइंड 20 टैबलेट (Rabekind 20 Tablet)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट क्या है?

रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों जैसे गैस्ट्रोओसोफेगल बीमारी या जीईआरडी, पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।

रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट के साईड इफेक्ट क्या होते है?

इस दवाई के ऐसे कुछ खास साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टर के पास जाना पड़े। फिर भी कई मामलों में सिरदर्द, कब्ज और दस्त, पेट दर्द जैस लक्षण दिख सकते है।

बुजुर्ग मरीज रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं?

बुजुर्गों की स्वास्थ्य स्थिति अलग-अलग होती है। साथ ही कई शारीरिक फंक्शन अच्छे से कार्य नहीं करते हैं, ऐसे में जब भी इसका उपयोग करें तो डॉक्टर से विचार जरूर लें। ताकि इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

क्या प्रेग्नेंसी में रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था में रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट लेना चाहिए या नही, इस बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अगर आप इस कैप्सूल को लेने का सोच रहे हैं, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या रोजाना रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट लेना सुरक्षित है?

हां, डॉक्टर की बताई गई अवधि तक रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट लेना सुरक्षित हो सकता है। ध्यान रखें कि डॉक्टर की बताई गई अवधि से अधिक दिनों तक इसका सेवन न करें। इससे नुकसान होने की संभावना होती है।

क्या रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट के सेवन से वजन बढ़ने लगता है?

नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ मामलों में इस दवा के सेवन से वजन बढ़ सकता है, लेकिन ऐसी समस्या सभी के साथ हो ऐसा जरूरी नहीं है।

क्या रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट सेवन के बाद इसकी आदत या लत लग जाती है?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है। रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट के सेवन के बाद इसकी आपको कोई आदत या लत नहीं लगती है।

रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट का सेवन दिन में कितनी बार करना चाहिए?

रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट का सेवन कभी भी खुद से तय करके नहीं करना चाहिए। इस दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक में ही लेना चाहिए। इसमें कभी भी खुद से कोई बदलाव करने से बचना चाहिए।

क्या रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट गैस्ट्रिक अल्सर की परेशानी में इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, डॉक्टर की सलाह पर गैस्ट्रिक अल्सर की परेशानी में आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या रैब्लेट 20 एमजी टैबलेट को अल्कोहल के साथ लिया जा सकता है?

इस दवाई के सेवन के बाद शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि, इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिले हैं, जो आपकी हालत को खराब कर सकते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी अपने चिकित्सक से प्राप्त करें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...