Prothiaden Tablet: प्रोथियाडेन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
प्रोथियाडेन टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट है l इस टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन के इलाज के लिए किया जाता है l यह एंग्जायटी डिसऑर्डर का इलाज करने में भी मदद करती है l
यह टैबलेट ब्रेन में कुछ केमिकल्स ( जैसे सेरोटोनिन ) के संतुलन को प्रभावित करके काम करती है जिससे मूड को स्थिर और बेहतर बनाने में मदद मिलती है l इससे चिंता और तनाव दूर होता है और आपको बेहतर नींद आती है l आपका एनर्जी का स्तर बढ़ता है l
इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री और अपने द्वारा ली जाने वाली सभी दवाइयों के बारे में अवश्य बताएं l अगर आप प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इस दवा को अपने डॉक्टर से प्रॉपर कंसल्टेशन के बाद और सावधानी के साथ लिया जाना चाहिए l दवा के साथ अल्कोहल का सेवन बिल्कुल भी ना करें क्योंकि ऐसा करने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं l
प्रोथियाडेन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Prothiaden Tablet composition in Hindi
डोसुलेपिन (25 मि. ग्रा.)
Read Also : लिब्रियम 10 की रासायनिक संचरना | प्रेगालिन की रासायनिक संचरना
प्रोथियाडेन टैबलेट के उपयोग – Prothiaden Tablet uses in Hindi
• एंजायटी डिसऑर्डर के ट्रीटमेंट में उपयोगी
Also Read : ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के उपयोग | पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट के उपयोग
प्रोथियाडेन टैबलेट के फायदे – Prothiaden Tablet benefits in Hindi
• एंजायटी डिसऑर्डर में फायदेमंद – प्रोथियाडेन टैबलेट आपके ब्रेन में चिंता पैदा करने वाले केमिकल्स को रिलीज होने से रोकती है और इस तरह से आपके अंदर की एंजायटी को कम करती है l यह थकान, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई और नींद ना आने की समस्या को भी कम कर सकती है जो अक्सर जनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर के लक्षण हैं l इससे आप अपनी डेली एक्टिविटीज को अधिक आसानी के साथ और प्रोडक्टिव तरीके से कर पाते हैं l अगर आप बैटर फील कर रहे हैं तो भी इस दवा को लेते रहें क्योंकि इसे अचानक से बंद करने से आपको सीरियस प्रॉब्लम्स हो सकती हैं l
Also Read : ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट के फायदे | पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट के फायदे
प्रोथियाडेन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Prothiaden Tablet side effects in Hindi
प्रोथियाडेन टैबलेट के सबसे कॉमन साइड इफेक्ट्स में हार्ट रेट में वृद्धि, दृष्टि में धुंधलापन, मुंह में सूखापन और कब्ज आदि शामिल है l शुरुआत में इस दवा को लेने से ब्लड प्रेशर अचानक से कम हो सकता है, खास तौर से जब आप अपनी पोजीशन चेंज कर रहे होते हैं l इस दवा को लेने से चक्कर आना और नींद आने जैसी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं इसलिए जब तक आप यह ऑब्जर्व ना कर लें कि यह टैबलेट आपको कैसे प्रभावित कर रही है, तब तक ड्राइविंग या ऐसा कोई अन्य कार्य न करें जिसमें मेंटल फोकस की आवश्यकता होती है l
इस टैबलेट को लेने से कुछ लोगों में वजन बढ़ने जैसी दिक्कत भी हो सकती है l ज्यादातर साइड इफेक्ट्स हल्के और टेंपरेरी होते हैं और जब दवा आपकी बॉडी के हिसाब से सेट हो जाती है तो यह अपने आप ठीक हो जाते हैं l आपका डॉक्टर भी इन साइड इफेक्ट्स को रोकने या कम करने के तरीकों में आपकी मदद कर सकता है l इस दवा से जुड़े सीरियस साइड इफेक्ट्स बहुत रेयर हैं l
प्रोथियाडेन टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Prothiaden tablet in Hindi
प्रोथियाडेन टैबलेट को सोने से पहले लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आपको नींद आने जैसी फीलिंग हो सकती है l
टैबलेट को भोजन के साथ या भोजन के बिना लिया जा सकता है लेकिन अच्छे रिजल्ट्स के लिए आपको इसे हर दिन एक निश्चित समय पर लेना चाहिए l इसकी डोज और ड्यूरेशन आपके डॉक्टर द्वारा तय की जाती है l इससे आपको अपने सिम्टम्स को कंट्रोल करने के लिए एक सही मात्रा मिल पाती है l टैबलेट की कोई भी डोज़ स्किप नहीं करनी चाहिए और बेहतर महसूस होने पर भी ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा करना चाहिए l
डॉक्टर से बात किए बिना डिप्रेशन वाली दवाइयों को अचानक से बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे बंद करने से पहले आपकी दोज़ को मॉडिफाई और फिर धीरे-धीरे कम किया जाता है l
प्रोथियाडेन टैबलेट की कीमत – Prothiaden Tablet price
प्रोथियाडेन टैबलेट की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 157 रूपए है l यह टैबलेट एबॉट द्वारा निर्मित है l
प्रोथियाडेन टैबलेट के विकल्प – Prothiaden Tablet substitute in Hindi
प्रोथियाडेन टैबलेट का कोई विकल्प नहीं मिला है
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
क्या प्रोथियाडेन टैबलेट मांसपेशियों को रिलैक्स करने वाली दवा है?
प्रोथियाडेन टैबलेट और एमिट्रिप्टिलाइन के बीच क्या अंतर है?
क्या प्रोथियाडेन टैबलेट, डॉक्सपिन के समान है?
प्रोथियाडेन टैबलेट को कैसे बंद कर सकते हैं?
क्या प्रोथियाडेन टैबलेट घातक है?
क्या मैं डिप्रेशन के लिए प्रोथियाडेन टैबलेट ले सकता हूं?
क्या प्रोथियाडेन टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन के साथ अनिद्रा के इलाज के लिए किया जा सकता है?
क्या मैं नर्व पेन के लिए प्रोथियाडेन टैबलेट का उपयोग कर सकता हूं?
हाँ। प्रोथियाडेन टैबलेट का उपयोग नर्व पेन /न्यूरोपैथिक पेन के इलाज मेंकिया जाता है। क्रोनिक दर्द/न्यूरोपैथिक दर्द को उस दर्द के रूप में वर्णित किया जाता है जो पैरीफेरल या सेंट्रल नर्वस सिस्टम के किसी भी हिस्से की क्षति या शिथिलता से उत्पन्न होता है। यह उस बीमारी से जुड़ा है जो नसों को प्रभावित कर सकती हैं जैसे डायबिटीज मेलेटस या हर्पीस इन्फेक्शन l
