सर्दियों में अगर आपके चेहरे पर भी निकल रही है पपड़ी, तो इन ट्रिक को करें फॉलो: Winter Skin Care
Winter Skin Care

सर्दियों में अगर आपके चेहरे पर भी निकल रही है पपड़ी तो इन ट्रिक को करें फोलो winter skincare

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनसे आप सर्दी में निकलने वाली पपड़ी से अपना बचाव कर सकते हैं।

Winter Skin Care: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हमारी स्किन पर ड्राइनेस होने लगती है। हमारी स्किन खींची खींची और बहुत ही ज्यादा ड्राई हो जाती है, परंतु यह समस्या इतनी गंभीर नहीं होती है उन लोगों के लिए समस्या बहुत ज्यादा बड़ी होती है जिनकी स्किन पर पपड़ी निकलने लगती है। अगर ऐसे में देखा जाए तो बहुत सारे लोग स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं परंतु वह इतनी असरदार नहीं होती है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनसे आप सर्दी में निकलने वाली पपड़ी से अपना बचाव कर सकते हैं।

Also read : सर्दी में हाथ हो जाते हैं रूखे, तो इस होममेड क्रीम का करें इस्तेमाल

सर्दियों में होने लगती है फ्लेकी स्किन

Winter Skin Care
flaky skin in winter

सर्दियों में अपनी स्किन को किस तरह से कंट्रोल किया जाए। किस तरह का फेस वॉश उसे किया जाए जिससे हमारी स्किन सॉफ्ट बनी रहे।

अगर देखा जाए तो सर्दियों में हमारी स्किन से मॉइस्चर खोने लगता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हमारी त्वचा बहुत ही ज्यादा भद्दी दिखाई देने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जेनेटिकली आपकी स्किन ड्राई हो जाती है या फिर आपने स्किन केयर रूटीन को पूरी तरह से फॉलो नहीं किया होता या इस्तेमाल नहीं किया होता।

चेहरे की त्वचा के किस हिस्से पर दिखते हैं फ्लेक्स

flakes on face

अगर आपके चेहरे पर फ्लेक्स निकलते हैं तो वह अधिकतर किस हिस्से पर दिखाई देते हैं। क्या आपको पता है की जो एरिया सबसे ज्यादा ड्राई होता है वहां पर फ्लेक्स निकलने लगते हैं जैसे कि।

  • नाक के आसपास की स्किन ज्यादा फ्लेक्स दिखाई देती है।
  • होठों के आसपास की स्किन ज्यादा फ्लेक्स दिखाई देती है।
  • गालों की स्किन ज्यादा फ्लेक्स दिखाई देती है।
  • सिर्फ कुछ ही मामले ऐसे होते हैं जहां पर माथे की स्किन फ्लेक्स दिखाई दे।

चेहरे का टी जॉन

T zone area
T zone area

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपके गालों पर ड्राइनेस का असर दिखाई देता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हमारे चेहरे के कुछ हिस्से पर नेचुरल फेस ऑयल रहता है परंतु कुछ हिस्से पर नहीं रहता है। हवा की ड्राइनेस चेहरे से मॉइश्चर चुराती है और ऐसे में हमारी स्किन नेचुरल नहीं दिखाई देती है और हम अपने चेहरे का ग्लो खोने लगते हैं।

फ्लेकी स्किन के लिए इस्तेमाल करें इन प्रोडक्ट को

  • बादाम तेल और विटामिन ई का इस्तेमाल करें
almond oil and vitamin e oil
almond oil and vitamin e oil

बादाम तेल और विटामिन ए बहुत ही अच्छा स्रोत होता है। इससे मसाज करने से स्क्रीन रिपेयर हो जाती है और सेल्स रिजूवनेटिव होते हैं। इससे आप 5 मिनट मसाज करें। इसके बाद अपनी स्किन में ऑब्जर्व होने दे इसके बाद चेहरे को साफ कर ले।

  • सल्फेट फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं
sulfate free products
sulfate free products

जितना हो सके केमिकल का इस्तेमाल न करें क्योंकि केमिकल के इस्तेमाल करने से यह समस्या बढ़ जाती है। आप उन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें कम से कम केमिकल का इस्तेमाल किया गया हो।

  • एक्सफोलिएशन करना ना भूले
skin exfoliation

ड्राई और डेड स्किन को निकालना जरूरी होता है इसीलिए एक्सफोलिएट जरूर करें। इस स्टेप को बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए आप घर पर बने हुए स्क्रब या फिर माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • मॉइश्चराइजर ना भूले
skin moisturization
skin moisturization

अगर हम अपनी स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं तो उसमें मॉइश्चराइजर बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। मॉइश्चराइजेशन के जरिए हम अपनी त्वचा को ड्राइनेस से बचा सकते हैं।

इन सभी ट्रिक के जरिए आप अपनी फ्लेकी स्किन से निजात पा सकते हैं। अगर आपको किसी भी प्रोडक्ट से एलर्जी है या फिर स्किन से जुड़ी हुई समस्या है तो पहले आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...