Upcoming Movie Dry Day: जितेंद्र कुमार ओटीटी के सुपरस्टार माने जाने हैं। जितेंद्र कुमार उन सितारों में से हैं जिन्हें वेब सीरीज की वजह से अलग पहचान मिली है। कोटा फैक्ट्री से जीतू भैया के नाम से प्रसिद्ध जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत 3’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पंचायत 3’ के पहले ही जितेंद्र कुमार ‘ड्राई डे’ फिल्म से अमेजन प्राइम पर आने वाले हैं। प्राइम वीडियो ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म में जितेद्र कुमार के साथ श्रिया पिलगांवकर नजर आने वाले हैं। ‘ड्राई डे’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
Also read : ओटीटी पर ये सितारे दिखाएंगे अपना कमाल: Upcoming Ott Release
समाज की बुराई पर संदेश देने आ रही है ‘ड्राई डे’
आजकल कई फिल्में समाज से जुडी समस्याओं और सोच को बदलने का नजरिया लेकर आ रही हैं। पिछले दिनों बात करें ‘छतरीवाली’, ‘जनहित’ में जारी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। जितेंद्र कुमार ने भी ओटीटी पर ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसी वेब सीरीज के जरिए बच्चों पर पढाई के प्रेशर और कोटा में कोचिंग की व्यवस्था को दिखाने का प्रयास किया था। अब एक बार फिर वे सामाजिक मुद्दे के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। ‘ड्राई डे’ समाज में शराब और उससे जुडे मुद्दों को हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ दिखाया जाएगा।
‘ड्राई डे’ कॉमेडी ड्रामा है जिसमें जितेंद्र कुमार गन्नू के किरदार में नजर आएंगे। जितेंद्र कुमार इसमें एक ऐसे गुण्डे हैं जो समाज की भलाई के लिए सिस्टम के खिलाफ मोर्चा निकाल लेते हैं। ‘ड्राई डे ’ में न सिर्फ गन्नू को बाहरी चुनौतियों के साथ अपनी निजी समस्याओं के साथ जूझते दिखाया जाएगा। इस कहानी में परिवार और अपनों के बीच की भावनाओं के द्वंद को भी दिखाया जाएगा। ‘ड्राई डे’ का पोस्टर अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में श्रिया पिलगांवकर और जितेंद्र कुमार लाल जीप में मोर्चे के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें जीतू भैया हाथ में बोतल लेकर खडे हैं। उनके पीछे पोस्टर्स नजर आ रहे हैं, जिनमें शराब बंदी और रोक के लिए नारे लिखे हुए नजर आ रहे हैं।
इस दिन होगी रिलीज
एम्में एंटरटेनमेंट की ‘ड्राई डे’ का निर्देशन सैराभ शुक्ला ने किया है। जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘ड्राई डे’ अमेजन प्राइम पर 22 दिसम्बर को स्ट्रीम होगी।
