बच्चों के साथ शॉपिंग में इन बातों का रखें ध्यान
जब आप बच्चों के साथ शॉपिंग पर जाते हैं, तो बच्चा कब और कहाँ किस चीज़ की मांग कर दे, माता-पिता इस बात से बिलकुल अनजान होते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जब बच्चों के साथ शॉपिंग पर जाएँ तो कुछ चीजों की तैयारी पहले से ही करके चलेंI
Shopping Tips with Kids:बच्चों के साथ शॉपिंग पर जाना माता-पिता के लिए एक चुनौती भरा काम होता हैI अगर वे उन्हें घर पर भी किसी के साथ छोड़ कर जाते हैं तो उन्हें हर समय यही टेंशन बनी रहती है कि पता नहीं उनका बच्चा अभी कैसा होगा और क्या कर रहा होगाI ऐसे में वे ढंग से शॉपिंग भी नहीं कर पाते हैं और अगर वे बच्चे को साथ लेकर चलते हैं तो बच्चा कब और कहाँ किस चीज़ की मांग कर दे, माता-पिता इस बात से बिलकुल अनजान होते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जब बच्चों के साथ शॉपिंग पर जाएं तो कुछ चीजों की तैयारी पहले से ही करके चलेंI
Also read : बच्चों की ये आदतें कभी न करें अनदेखा: Parenting Tips
Shopping Tips with Kids: बच्चों के लिए घर से नाश्ता लेकर चलें

जब आप अपने बच्चों के साथ शॉपिंग पर जाती हैं तो अपने साथ बच्चों के खाने-पीने की चीजें जरूर साथ लेकर चलें, क्योंकि बच्चे जब बाहर जाते हैं तो उन्हें बाहर तरह-तरह की चीजों को देख कर भूख लग जाती है और फिर वे खाने की डिमांड करते हैंI उन्हें भूखा देख कर आप भी उन्हें जंक फ़ूड खिला देती हैं, जो उनके हेल्थ के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता हैI इसलिए जरूरी है कि जब भी आप उनके साथ बाहर जाएँ तो उनकी मनपसंद चीजें खाने के लिए साथ लेकर चलेंI
आरामदायक कपड़ों का चुनाव करें

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि अगर बच्चे ने आरामदायक कपड़े नहीं पहने हैं तो भी वह चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैं और शॉपिंग के दौरान आपको परेशान करता हैI इसलिए यह बहुत जरुरी है कि बच्चे को आरामदायक कपड़े और फूटवेयर पहना कर लेकर जाएँ ताकि वह आरामदायक महसूस करें और शॉपिंग के दौरान हंसते मुस्कुराते रहेI
जरूरी सामानों की लिस्ट तैयार करें

सबसे पहले आप जरुरी सामानों की एक लिस्ट तैयार कर लें, क्योंकि अगर आप एक-एक चीज़ को याद करके खरीदने की कोशिश करेंगी तो बहुत ज्यादा समय खरीदारी में लगाएंगी, इससे बच्चे परेशान हो जाएंगे और आपको तंग करना शुरू कर देंगेI इसलिए बेहतर यही है कि आप घर से एक लिस्ट तैयार करके चलें और उसी के अनुसार खरीदारी करेंI
बच्चों को व्यस्त रखने के लिए कुछ खिलौने साथ रखें

जी हाँ, जब बच्चों को अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाएँ तो उन्हें व्यस्त रखने के लिए उनके कुछ खिलौनों को जरूर साथ लेकर चलें ताकि वे बोर होकर आपको तंग करने के बजाए अपने खिलौनों से खेलने में व्यस्त रहेंI अगर आप उनके खिलौने साथ लेकर नहीं जाती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि बाजार में तरह-तरह के खिलौनों को देख कर खरीदने की डिमांड करने लगें और आपको बच्चे के जिद करने पर ना चाहते हुए खरीदाना पड़ेI
बच्चों को अकेला छोड़ने से बचें

जब शॉपिंग पर जाएँ तो सबसे जरूरी है कि आप बच्चों को अपने साथ ही रखें, कभी भी उन्हें अकेला ना छोड़ेंI कुछ माँएं ऐसी भी गलती करती हैं कि उनका बच्चा उन्हें तंग ना करें इसके लिए वे अपने बच्चे को फोन देकर एक जगह पर बैठा देती हैं और फिर आराम से अपनी शॉपिंग करती हैंI आप ऐसा करने से बचें, ऐसा करके आप अपने बच्चे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैंI
