छोटे बच्चे के साथ ऐसे करें ग्रोसरी शॉपिंग की तैयारी
जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ, तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखेंI
Grocery Shopping with Baby: छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग पर जाना आसान नहीं होता हैI बच्चे कब भूख से रोने लगते हैं और कब गोद में ही सो जाते हैं, पता ही नहीं चलता हैI कई बार तो बिना किसी कारण से भी जोर-जोर से रोना शुरू कर देते हैं, ऐसे में ग्रोसरी की चीजें खरीदने के बजाए सारा समय उन्हें चुप कराने में ही निकल जाता है और बिना कुछ ख़रीदे ही घर वापस आना पड़ता हैI इसलिए यह जरूरी है कि जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ, तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखेंI
Also read: ग्रोसरीज के लिए स्मार्ट शापिंग कैसे करें
घर से लिस्ट तैयार करके जाएँ

जब आपको छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जाना हो तो आप सबसे पहले अपने घर से ही लिस्ट तैयार करके जाएँ कि आपको वहां क्या-क्या चीजें खरीदनी हैI अगर आप सामान का लिस्ट तैयार नहीं करके जाएँगी तो वहां जरूरी चीजें खरीदना भूल जाएँगी और फिर घर आकार बेकार में परेशान होंगीI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए घर से जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करके चलें और उसी के अनुसार शॉपिंग भी करेंI
डायपर बैग साथ लेकर चलें
अगर आपका बच्चा छोटा है और आप उसे लेकर ग्रोसरी शॉपिंग करने के लिए जा रही हैं तो बच्चे का डायपर बैग साथ जरूर लेकर चलें, ताकि जब बच्चा डायपर गीला कर दे तो गीले डायपर में रोना ना शुरू कर दें, जिससे परेशान होकर आपको बिना कुछ खरीदें ही घर वापस आना पड़ेI
बच्चे को घर से फीड करा कर लेकर जाएँ

जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ तो आप इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें कि आप जाने से पहले अपने बच्चे को अच्छी तरह से फीड करा लें और उसे डकार दिलाने के थोड़ी देर के बाद घर से निकलेंI साथ ही अपने साथ दूध की बोतल भी जरूर कैरी करेंI ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आप बच्चे को फीड करा कर लेकर जा रही हैं तो उसे भूख नहीं लगेगीI बच्चे भूख से कब और कहाँ रोना शुरू कर दें आपको अंदाजा भी नहीं होगाI इसलिए आप घर से दूध की बोतल साथ जरूर लेकर जाएँI
समय का खास ध्यान रखें

जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो आप समय का खास ध्यान रखेंI आप वैसे समय पर जाने से बचें जिस समय बहुत ज्यादा भीड़ होती है, क्योंकि भीड़ में आपको चीजें खोजने में तो समय लगेगा ही, साथ ही आपको बिलिंग के समय भी लंबी लाइन में लगना पड़ेगा, जिससे आप और आपका बच्चा दोनों ही परेशान होंगेI
अपने साथ किसी को लेकर जाएँ

अगर आपके लिए संभव हो तो आप बच्चे के साथ जब ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जाएँ तो अपने साथ किसी को लेकर जाएँ, ताकि आपको बच्चे को संभालने के साथ-साथ बाकि चीजों को मैनेज करने में ज्यादा परेशानी ना हो और आप अच्छे से शॉपिंग कर पाएंI
