छोटे बच्चे के साथ ग्रॉसरी शॉपिंग को ऐसे बनाएं आसान: Grocery Shopping with Baby
Grocery Shopping with Baby

छोटे बच्चे के साथ ऐसे करें ग्रोसरी शॉपिंग की तैयारी

जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ, तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखेंI

Grocery Shopping with Baby: छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग पर जाना आसान नहीं होता हैI बच्चे कब भूख से रोने लगते हैं और कब गोद में ही सो जाते हैं, पता ही नहीं चलता हैI कई बार तो बिना किसी कारण से भी जोर-जोर से रोना शुरू कर देते हैं, ऐसे में ग्रोसरी की चीजें खरीदने के बजाए सारा समय उन्हें चुप कराने में ही निकल जाता है और बिना कुछ ख़रीदे ही घर वापस आना पड़ता हैI इसलिए यह जरूरी है कि जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ, तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखेंI

Also read: ग्रोसरीज के लिए स्मार्ट शापिंग कैसे करें

Grocery Shopping with Baby
Prepare a list from home

जब आपको छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जाना हो तो आप सबसे पहले अपने घर से ही लिस्ट तैयार करके जाएँ कि आपको वहां क्या-क्या चीजें खरीदनी हैI अगर आप सामान का लिस्ट तैयार नहीं करके जाएँगी तो वहां जरूरी चीजें खरीदना भूल जाएँगी और फिर घर आकार बेकार में परेशान होंगीI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए घर से जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करके चलें और उसी के अनुसार शॉपिंग भी करेंI

अगर आपका बच्चा छोटा है और आप उसे लेकर ग्रोसरी शॉपिंग करने के लिए जा रही हैं तो बच्चे का डायपर बैग साथ जरूर लेकर चलें, ताकि जब बच्चा डायपर गीला कर दे तो गीले डायपर में रोना ना शुरू कर दें, जिससे परेशान होकर आपको बिना कुछ खरीदें ही घर वापस आना पड़ेI

Feeding
Feed the child before leaving

जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी की शॉपिंग करने के लिए जाएँ तो आप इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें कि आप जाने से पहले अपने बच्चे को अच्छी तरह से फीड करा लें और उसे डकार दिलाने के थोड़ी देर के बाद घर से निकलेंI साथ ही अपने साथ दूध की बोतल भी जरूर कैरी करेंI ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आप बच्चे को फीड करा कर लेकर जा रही हैं तो उसे भूख नहीं लगेगीI बच्चे भूख से कब और कहाँ रोना शुरू कर दें आपको अंदाजा भी नहीं होगाI इसलिए आप घर से दूध की बोतल साथ जरूर लेकर जाएँI

special care
Take special care of time

जब आप छोटे बच्चे के साथ ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो आप समय का खास ध्यान रखेंI आप वैसे समय पर जाने से बचें जिस समय बहुत ज्यादा भीड़ होती है, क्योंकि भीड़ में आपको चीजें खोजने में तो समय लगेगा ही, साथ ही आपको बिलिंग के समय भी लंबी लाइन में लगना पड़ेगा, जिससे आप और आपका बच्चा दोनों ही परेशान होंगेI

Take someone with you
Take someone with you

अगर आपके लिए संभव हो तो आप बच्चे के साथ जब ग्रोसरी शॉपिंग के लिए जाएँ तो अपने साथ किसी को लेकर जाएँ, ताकि आपको बच्चे को संभालने के साथ-साथ बाकि चीजों को मैनेज करने में ज्यादा परेशानी ना हो और आप अच्छे से शॉपिंग कर पाएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...