डिजिटल दोस्ती निभाते समय ध्यान रखें इन बातों का, नहीं होगी धोखाधड़ी: Online Friendship Safety Tips
Online Friendship Safety Tips

जरा संभल कर निभाएं डिजिटल दोस्ती

अधिकांश लोग खुद की गलतियों के कारण ठगों के शिकार बन जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी हम किसी से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क व जागरुक रहेंI

Online Friendship Safety Tips: आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करना काफी आसान हो गया हैI इसके माध्यम से हम हर दिन कई अलग-अलग नए लोगों से मिलते हैं, उनसे बातों करते हैंI जिनमें से कुछ हमारे अच्छे दोस्त बन जाते हैं और कुछ अपनी मीठी-मीठी बातों में हमें फंसा कर इमोशनल ब्लैकमेल भी करते हैंI आजकल आए दिन ऑनलाइन दोस्ती में धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैंI जानकारी के अभाव के कारण ही अधिकांश लोग खुद की गलतियों के कारण इन ठगों के शिकार बन जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी हम किसी से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क व जागरुक रहेंI  

Also read : Online Dating Tips: कहीं ऑनलाइन डेटिंग ना बन जाए सिरदर्द, इन बातों का रखें ध्यान

Online Friendship Safety Tips
avoid money transactions

अगर आपकी दोस्ती किसी व्यक्ति से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से होती है, लेकिन धीरे-धीरे उस व्यक्ति से आपकी अच्छी जान-पहचान हो जाती हैI आप दोनों एकदूसरे से बातें शेयर करने लगते हैं, आपके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी बन जाती है, लेकिन फिर भी आप उस व्यक्ति पर कभी भी आंख बंद करके भरोसा ना करेंI अगर कभी वह आपसे अपनी किसी मज़बूरी का हवाला देकर पैसे मांगे तो इमोशनल होकर तुरंत पैसे ट्रान्सफर ना कर देंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से उसके जाल में फँस जाते हैंI बल्कि ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लें और उससे कहें कि आपके पास अभी पैसे नहीं है, लेकिन आप उसकी इस मुश्किल घड़ी में इमोशनल सपोर्ट के लिए उसके साथ हैंI

 personal information
Do not share personal information

कभी भी किसी ऑनलाइन दोस्त के साथ अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे कि आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या अपनी प्रॉपर्टी के बारे में ना बताएंI अगर आप ऐसा करते हैं तो वह ऑनलाइन ठग कब और कैसे आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा, आपको पता भी नहीं चलेगाI

emotionally involved
Don’t get emotionally involved

आजकल लोग अपने फोन में ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं और इसी का परिणाम है कि वे आस-पास के लोगों से दोस्ती करने के बजाए ऑनलाइन दोस्त बनाना ज्यादा पसंद करते हैंI वे अपने ऑनलाइन दोस्तों के साथ इतना ज्यादा समय बिताने लगते हैं कि उनसे इमोशनल रूप से जुड़ जाते हैं और अगर उनके ऑनलाइन दोस्त उन्हें रिस्पोंड नहीं करते हैं या अचानक से किसी दिन गायब हो जाते हैं तो वे परेशान होने लगते हैं और रो-रो कर खुद को तकलीफ पहुंचाते हैंI आप इस तरह की गलती करने से बचें, अपने ऑनलाइन दोस्त को अपनी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ना मानेंI   

don't trust blindly
don’t trust blindly

कभी भी किसी ऑनलाइन दोस्त पर एक दम से आंख बंद करके भरोसा ना करें कि वह आपका सच्चा साथी हैI ऐसा भी हो सकता है कि आप जिसे अपना सच्चा साथी मान रही हैं वह आपके साथ अपना मतलब निकाल रहा हो और आपको बेवकूफ बना रहा हो, इसलिए खुद को हर कदम पर सचेत रखें और अपनी सुरक्षा से बिलकुल भी खिलवाड़ ना करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...