जरा संभल कर निभाएं डिजिटल दोस्ती
अधिकांश लोग खुद की गलतियों के कारण ठगों के शिकार बन जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी हम किसी से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क व जागरुक रहेंI
Online Friendship Safety Tips: आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करना काफी आसान हो गया हैI इसके माध्यम से हम हर दिन कई अलग-अलग नए लोगों से मिलते हैं, उनसे बातों करते हैंI जिनमें से कुछ हमारे अच्छे दोस्त बन जाते हैं और कुछ अपनी मीठी-मीठी बातों में हमें फंसा कर इमोशनल ब्लैकमेल भी करते हैंI आजकल आए दिन ऑनलाइन दोस्ती में धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैंI जानकारी के अभाव के कारण ही अधिकांश लोग खुद की गलतियों के कारण इन ठगों के शिकार बन जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जब भी हम किसी से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क व जागरुक रहेंI
Also read : Online Dating Tips: कहीं ऑनलाइन डेटिंग ना बन जाए सिरदर्द, इन बातों का रखें ध्यान
पैसों के लेन-देन से बचें

अगर आपकी दोस्ती किसी व्यक्ति से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से होती है, लेकिन धीरे-धीरे उस व्यक्ति से आपकी अच्छी जान-पहचान हो जाती हैI आप दोनों एकदूसरे से बातें शेयर करने लगते हैं, आपके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग भी बन जाती है, लेकिन फिर भी आप उस व्यक्ति पर कभी भी आंख बंद करके भरोसा ना करेंI अगर कभी वह आपसे अपनी किसी मज़बूरी का हवाला देकर पैसे मांगे तो इमोशनल होकर तुरंत पैसे ट्रान्सफर ना कर देंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से उसके जाल में फँस जाते हैंI बल्कि ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लें और उससे कहें कि आपके पास अभी पैसे नहीं है, लेकिन आप उसकी इस मुश्किल घड़ी में इमोशनल सपोर्ट के लिए उसके साथ हैंI
व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें

कभी भी किसी ऑनलाइन दोस्त के साथ अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे कि आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या अपनी प्रॉपर्टी के बारे में ना बताएंI अगर आप ऐसा करते हैं तो वह ऑनलाइन ठग कब और कैसे आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा, आपको पता भी नहीं चलेगाI
खुद को इमोशनली ना जोड़ें

आजकल लोग अपने फोन में ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं और इसी का परिणाम है कि वे आस-पास के लोगों से दोस्ती करने के बजाए ऑनलाइन दोस्त बनाना ज्यादा पसंद करते हैंI वे अपने ऑनलाइन दोस्तों के साथ इतना ज्यादा समय बिताने लगते हैं कि उनसे इमोशनल रूप से जुड़ जाते हैं और अगर उनके ऑनलाइन दोस्त उन्हें रिस्पोंड नहीं करते हैं या अचानक से किसी दिन गायब हो जाते हैं तो वे परेशान होने लगते हैं और रो-रो कर खुद को तकलीफ पहुंचाते हैंI आप इस तरह की गलती करने से बचें, अपने ऑनलाइन दोस्त को अपनी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ना मानेंI
आँख बंद करके भरोसा ना करें

कभी भी किसी ऑनलाइन दोस्त पर एक दम से आंख बंद करके भरोसा ना करें कि वह आपका सच्चा साथी हैI ऐसा भी हो सकता है कि आप जिसे अपना सच्चा साथी मान रही हैं वह आपके साथ अपना मतलब निकाल रहा हो और आपको बेवकूफ बना रहा हो, इसलिए खुद को हर कदम पर सचेत रखें और अपनी सुरक्षा से बिलकुल भी खिलवाड़ ना करेंI
