जब पति के साथ शॉपिंग पर जाएं तो ना करें ये गलतियां: Avoid Shopping Mistakes
Avoid Shopping Mistake With Husband

पति के साथ शॉपिंग में ये गलतियाँ करने से बचें

इन टिप्स की मदद से पति आपके साथ शॉपिंग पर भी जाना पसंद करेंगे और प्यार भरा समय भी बितानाI

Avoid Shopping Mistakes: पति के साथ शॉपिंग पर जाने का अनुभव एकदम खास व अलग होता हैI लेकिन जब पत्नियाँ पति के साथ शॉपिंग करने जाती हैं तो अनजाने में ही कई गलतियाँ कर देती हैं, जिसकी वजह से पति उनके साथ शॉपिंग पर जाना पसंद नहीं करते हैं और उन्हें पैसे देकर कह देते हैं कि तुम अकेले ही शॉपिंग कर लो, मेरे पास समय नहीं हैI पति भी ऐसा ही कुछ कहते हैं तो एक बार इन टिप्स को जरूर अपना कर देखेंI इन टिप्स की मदद से पति आपके साथ शॉपिंग पर भी जाना पसंद करेंगे और प्यार भरा समय भी बितानाI

Avoid Shopping Mistakes
Don’t go shopping without making a list

अगर आप अपने पति के साथ शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप घर से शॉपिंग के लिए जरूरी सामानों की एक लिस्ट तैयार करके जाएँI अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप जरूरी चीजों की खरीदारी करना ही भूल जाएँ या फिर आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए बार-बार अलग-अलग दुकानों में जाना पड़े, जिसमें आपका बहुत ज्यादा समय बर्बाद होI

Avoid bargaining too much
Avoid bargaining too much

महिलाओं की आदत होती है कि जब तक वे मोल मोलाई ना कर लें, तब तक चीजों को नहीं खरीदती हैंI कई बार तो वे ऐसा भी करती हैं कि मोल मोलाई के चक्कर में अच्छी चीजों को छोड़ कर भी चली जाती हैं और घर जाकर अफसोस करती हैं कि काश ले लिया होताI अगर आप अपने पति के साथ शॉपिंग कर रही हैं तो बहुत ज्यादा मोल मोलाई करने से बचें, क्योंकि पुरुषों की आदत होती है कि वे एक ही दुकान पर बहुत ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें लगता है कि जितनी जल्दी शॉपिंग खत्म हो जाए उतना अच्छा हैI  

small things
Don’t ask your husband about small things

अगर आप पति के साथ शॉपिंग पर गई हैं तो ठीक है कि आप उनकी पसंद की चीजों को खरीदना चाहती हैं, लेकिन हर छोटी-छोटी चीजों के लिए बार-बार उनसे ना पूछें, खासकर उन चीजों के बारे में जिनके बारे में पति को कुछ नहीं पता होI ऐसे में आप खुद ही निर्णय लें कि घर के लिए क्या अच्छा है और क्या नहींI अगर आप बार-बार पति से पूछेंगी तो ऐसा भी हो सकता है कि पति को गुस्सा आ जाएI

Avoid trying things again and again
Avoid trying things again and again

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं जब कपड़ों की शॉपिंग करने जाती हैं तो बहुत सारे कपड़े ट्राई करती हैं और उसके बाद कहती हैं उन्हें कुछ पसंद नहीं आया, फिर से एक बार चेक करती हूँ शायद कुछ अच्छा मिल जाएँI ऐसा करने से बचें, जो कपड़े आप फाइनल कर लें, उन्हें ही ट्राई करें ताकि शॉपिंग में आपके कारण ज्यादा समय ना लगेI

कुछ कपल साथ समय बिताने के लिए शॉपिंग पर जाते तो हैं लेकिन वहां भी एकदूसरे से लड़ाई कर लेते हैंI शॉपिंग पर जाएँ तो इस समय को पति के साथ एन्जॉय करेंI 

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...