पति के साथ शॉपिंग में ये गलतियाँ करने से बचें
इन टिप्स की मदद से पति आपके साथ शॉपिंग पर भी जाना पसंद करेंगे और प्यार भरा समय भी बितानाI
Avoid Shopping Mistakes: पति के साथ शॉपिंग पर जाने का अनुभव एकदम खास व अलग होता हैI लेकिन जब पत्नियाँ पति के साथ शॉपिंग करने जाती हैं तो अनजाने में ही कई गलतियाँ कर देती हैं, जिसकी वजह से पति उनके साथ शॉपिंग पर जाना पसंद नहीं करते हैं और उन्हें पैसे देकर कह देते हैं कि तुम अकेले ही शॉपिंग कर लो, मेरे पास समय नहीं हैI पति भी ऐसा ही कुछ कहते हैं तो एक बार इन टिप्स को जरूर अपना कर देखेंI इन टिप्स की मदद से पति आपके साथ शॉपिंग पर भी जाना पसंद करेंगे और प्यार भरा समय भी बितानाI
बिना लिस्ट तैयार किए शॉपिंग पर ना जाएं

अगर आप अपने पति के साथ शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप घर से शॉपिंग के लिए जरूरी सामानों की एक लिस्ट तैयार करके जाएँI अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप जरूरी चीजों की खरीदारी करना ही भूल जाएँ या फिर आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए बार-बार अलग-अलग दुकानों में जाना पड़े, जिसमें आपका बहुत ज्यादा समय बर्बाद होI
बहुत ज्यादा मोल करने से बचें

महिलाओं की आदत होती है कि जब तक वे मोल मोलाई ना कर लें, तब तक चीजों को नहीं खरीदती हैंI कई बार तो वे ऐसा भी करती हैं कि मोल मोलाई के चक्कर में अच्छी चीजों को छोड़ कर भी चली जाती हैं और घर जाकर अफसोस करती हैं कि काश ले लिया होताI अगर आप अपने पति के साथ शॉपिंग कर रही हैं तो बहुत ज्यादा मोल मोलाई करने से बचें, क्योंकि पुरुषों की आदत होती है कि वे एक ही दुकान पर बहुत ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें लगता है कि जितनी जल्दी शॉपिंग खत्म हो जाए उतना अच्छा हैI
पति से छोटी-छोटी चीजों के बारें ना पूछें

अगर आप पति के साथ शॉपिंग पर गई हैं तो ठीक है कि आप उनकी पसंद की चीजों को खरीदना चाहती हैं, लेकिन हर छोटी-छोटी चीजों के लिए बार-बार उनसे ना पूछें, खासकर उन चीजों के बारे में जिनके बारे में पति को कुछ नहीं पता होI ऐसे में आप खुद ही निर्णय लें कि घर के लिए क्या अच्छा है और क्या नहींI अगर आप बार-बार पति से पूछेंगी तो ऐसा भी हो सकता है कि पति को गुस्सा आ जाएI
बार-बार चीजों को ट्राई करने से बचें

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं जब कपड़ों की शॉपिंग करने जाती हैं तो बहुत सारे कपड़े ट्राई करती हैं और उसके बाद कहती हैं उन्हें कुछ पसंद नहीं आया, फिर से एक बार चेक करती हूँ शायद कुछ अच्छा मिल जाएँI ऐसा करने से बचें, जो कपड़े आप फाइनल कर लें, उन्हें ही ट्राई करें ताकि शॉपिंग में आपके कारण ज्यादा समय ना लगेI
झगड़ा करने से बचें
कुछ कपल साथ समय बिताने के लिए शॉपिंग पर जाते तो हैं लेकिन वहां भी एकदूसरे से लड़ाई कर लेते हैंI शॉपिंग पर जाएँ तो इस समय को पति के साथ एन्जॉय करेंI
