गूगल असिस्टेंट से हटा दिए जाएंगे ये 17 फीचर, जानिए क्यों: Google Assistant Feature
Google Assistant Feature

Google Assistant Feature: टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब खुद में बदलाव करता है। इसी कड़ी में गूगल असिस्टेंट को लेकर गूगल कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। गूगल इस साल यानी 2024 में गूगल असिस्टेंट के कई फीचर बंद करने जा रहा है। ये ऐसे फीचर हैं जिनका यूजर्स द्वारा बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ये कौन से फीचर हैं और इनके हट जाने से क्या होगा, आईये जानते हैं।

अपने इस बदलाव पर गूगल का कहना है कि वो गूगल असिस्टेंट को अपने यूजर्स के लिए और ज्यादा मददगार बनाना जारी रखना चाहते हैं। साथ ही कंपनी यूजर्स के अनुभवों को प्राथमिकता देने और बेहतर बनाने के लिए अंडरलायिंग टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है। ऐसे में कंपनी ऐसे फीचर्स को हटाने जा रही है जो बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं किए जाते। कंपनी ने हटाए जाने वाले 17 फीचर बताएं हैं।

Also read : गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये अदाकारा: Google Most Searched Asian 2022

हटाए जा रहे हैं ये फीचर

Google Assistant Feature
These features are being removed
  • गूगल अब यूजर्स को वॉइस गूगल प्ले बुक्स पर चलाने और कंट्रोल करने की अनुमति नहीं देगा। हालांकि यूजर्स अपने मोबाइल फोन से ऑडियोबुक कास्ट कर पाएंगे।
  • यूजर्स गूगल असिस्टेंट के जरिए मीडिया अलार्म, रेडियो अलार्म, म्यूजिक अलार्म सेट नहीं कर पाएंगे। लेकिन कस्टम रूटीन बना सकते हैं।
  • यूजर्स गूगल असिस्टेंट के जरिए कुकबुक की रेसिपीज को दूसरे डिवाइस में नहीं भेज सकेंगे।
  • स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर पर स्टॉपवॉच की सुविधा खत्म होगी।
  • वॉइस कमांड से ई-मेल, वीडियो और ऑडियो मैसेज की सुविधा बंद की जाएगी। हालांकि टेक्स्ट सुविधा जारी रहेगी।
  • गूगल कैलेंडर में अब वॉयस कमांड का इस्तेमाल करते हुए री-शेड्यूल नहीं कर पाएंगे।
  • ड्राइविंग मोड पर गूगल असिस्टेंट के जरिये मीडिया कंट्रोल और मैसेज सुविधा बंद होगी।
  • फिटबिट सेंस (Fitbit Sense) और वर्सा 3 डिवाइस पर वॉयस कंट्रोल अब उपलब्ध नहीं होगा।
  • स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के जरिये होने वाली कॉलिंग पर कॉलर आईडी नजर नहीं आएगी।
  • मोबाइल में अपने कॉन्टैक्ट्स के बारे में जानकारी के लिए वॉइस कमांड का उपयोग बंद हो जाएगा।
  • पेमेंट, रिजर्वेशन और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसे कार्यों के लिए पूरी तरह से वॉइस कमांड करना अब संभव नहीं होगा।