पुरानी इयररिंग्‍स से हो गए हैं बोर, तो इन टिप्‍स की मदद से बनाएं नई और ट्रेंडिंग ज्‍वेलरी: Redesign Old Earrings
Redesign Old Earrings Credit: istock

Redesign Old Earrings: कॉलेज गोइंग गर्ल्‍स हों या ऑफिस जाने वाली महिलाएं, सभी को इयररिंग पहनना और एक बेहतरीन कलेक्‍शन रखने का शौक होता है। हर ओकेजन और ड्रेस के लिए उनके पास इयररिंग्‍स भी अलग-अलग डिजाइन और स्‍टाइल के होते हैं। लेकिन कई बार हमारे पास इयररिंग्‍स का इतना पुराना कलेक्‍शन इकट्ठा हो जाता है कि उन्‍हें न तो पहनना अच्‍छा लगता है और न ही फेंकने का मन करता है। वहीं कुछ ज्‍वेलरी ऐसी होती हैं, जो पारिवारिक विरासत के रूप में सहेज कर रखी जाती हैं, जिसे हटाया नहीं जा सकता। ऐसे में आप उन्‍हें दोबारा डिजाइन कर संरक्षित जरूर कर सकती हैं, साथ ही पुरानी इयररिंग्‍स से नई और ट्रेंडी ज्‍वेलरी भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पुराने इयररिंग्‍स से कैसे नई और डिजाइ‍नर ज्‍वेलरी तैयार की जा सकती है।

Also read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स

लूप इयररिंग से बनाएं रिंग

Redesign Old Earrings
Make a ring from loop earring

महिलाओं को लूप इयररिंग्‍स पहनने का बेहद शौक होता है। इन्‍हें हर तरह की इंडियन और वैस्‍टर्न ड्रेसेस के साथ पेयर किया जा सकता है। लेकिन लूप इयररिंग्‍स कई बार बोरिंग और अनमैच लगने लगती है। ऐसे में आप अपनी पुरानी लूप इयररिंग्‍स को स्‍टाइलिश फिंगर रिंग में बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक मैचिंग प्‍लास्टिक थ्रेड की आवश्‍यकता होगी, जिसका उपयोग करके इयररिंग के लॉक को कवर करना होगा। कुछ ही मिनटों में आपकी स्‍टाइलिश रिंग बनकर तैयार हो जाएगी।

झु‍मकों का बदलें रूप

एथेनिक झुमके हर भारतीय महिला के पास होते हैं। आजकल तो झुमके कलरफुल और जड़ाऊ आने लगे हैं। हालांकि झुमके कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते लेकिन फिर भी कई बार उनका उपयोग बोरिंग और पकाऊ लगने लगता है। यदि आप भी अपने पुराने झुमकों से बोर हो गए हैं तो उन्‍हें पेंडेंट में बदला जा सकता है। यदि झुमकों का डिजाइन पुराना है तो इसे स्‍टाइलिश बनाने के लिए कलरफुल स्‍टोन और बीट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी पसंद का शेप और डिजाइन इसमें ऐड कर सकते हैं।

इयररिंग्‍स से एसेसरीज को करें डेकोरेट

Decorate accessories with earrings
Decorate accessories with earrings

शादी या फेमिली फंक्‍शंस में महिलाएं ड्रेस और ज्‍वेलरी ही नहीं बल्कि मैचिंग बैग्‍स भी कैरी करना पसंद करती हैं। यदि आपके पास एथनिक ड्रेस के अनुसार डिजाइनर बैग नहीं है तो आप अपनी पुरानी इयररिंग से इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। मार्केट में आपने स्‍टोन और स्‍टड्स लगे हुए जड़ाऊ बैग्‍स देखे होंगे। आप अपने पुराने स्‍टोन और बीड्स वाले इयररिंग्‍स से सिंपल से बैग को नया लुक दे सकते हैं। बैग पर आप इयररिंग के स्‍टोन्‍स को अलग-अलग डिजाइन में चिपकाकर डिजाइनर बैग में बदल सकते हैं। ऐसे ही आप बैल्‍ट और शूज को भी ट्रेंडी बना सकते हैं।

इयररिंग्‍स से बनाएं ब्रेसलेट

पुराने और ट्रेडिशनल इयररिंग्‍स बेहद काम के होते हैं। इसकी मदद से आप स्‍टाइलिश ब्रेसलेट बना सकते हैं। यदि आपके पास ब्रेसलेट की चेन या पैटर्न है तो इसके ऊपर आप कोई भी पुराना इयररिंग स्‍टड लटका या चिपका सकते हैं। वहीं थ्रेड ब्रेसलेट पर स्‍टोन, बीड्स और चेन चिपकाकर यूनिक ब्रेसलेट तैयार कर सकते हैं। ये ब्रेसलेट आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं।