Jhumka Style: जब भी आप कोई ट्रेडिशनल कपड़े पहनती हैं, बिंदी लगती हैं, हाथों में चूड़ियां पहनती हैं तो इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए एक अच्छे झुमके होना तो लाजमी सी बात है। यह आपके पूरे लुक को लाजवाब बना देते है। वहीं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही जबरदस्त इयररिंग्स की लिस्ट जो आपके काम आएगी। जिसे पहनकर आप किसी की पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं। लड़कियों को सजने-सवरने का बहुत शौक होता है। हर लड़की चाहती है कि वो खूबसूरत लगे। वहीं ऑफिस, कॉलेज जाना हो या फिर किसी फंक्शन में तो लड़कियां कुर्तियों के साथ अच्छे Earrings पहनने की इच्छा रखती है। यह आपके फैशन एक्सेसरीज के केलेक्शन को और भी शानदार बना देंगे।
फुस्कियानेट सीक्वेंस इयररिंग्स

यह सिक्विन इयररिंग्स हर महिला की पहली पसंद बना हुआ है। इनका वजन काफी कम है और अलग अलग कलर्स में भी उपलब्ध है। इसको आप किसी पार्टी में या फिर किसी शादी में साड़ी और गाउन के साथ भी पहन सकती हैं। यह काफी अच्छा लुक देते है। यह इयरिंग्स ऑनलाइन काफी कम प्राइज में मिल रहे हैं। फुस्कियानेट सीक्वेंस इयररिंग्स प्राइस 399 है।
येलो चाइम्स ब्लू स्टडेड डांगलर इयररिंग

अगर आप कुर्ती के साथ पहनने के लिए स्टाइलिश इयरिंग्स को ढूंढ रही हैं। तो यह एक दम परफेक्ट ऑप्शन है। यह ब्लू कलर के यह इयररिंग नए डिजाइन में उपलब्ध है। ये इयररिंग मॉर्डन और स्टाइलिश लुक दोनों देते हैं। इसे आप अपने लिए या फिर अपने किसी खास दोस्त को गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं। इसमें बहुत सारे कलर मिल जाएंगे। येलो चाइम्स ब्लू स्टडेड डांगलर इयररिंग प्राइस 249 है।
पिओरा ऑक्सिडाइज्ड हैंडमेड इयररिंग्स

आज के समय में ये सिल्वर ज्वेलरी काफी ट्रेंड में बनी हुई है। इन इयररिंग को आप कई अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। ये इयरिंग्स आपके पूरे लुक को बदल देते हैं। इन इयररिंग की एक खास बात यह है कि ये हाथों से बने हुए होते हैं। एथनिक के साथ ये इयररिंग्स काफी प्यारे लगते हैं। सिल्वर और ब्लू कलर के इस इयररिंग को काफी लोकप्रियता मिली है। इस बेस्ट इयररिंग को ऑनलाइन लिस्ट में डाला गया है। पिओरा ऑक्सिडाइज्ड हैंडमेड इयररिंग्स प्राइस 929 है।
ज्वेल्स चांदबाली इयरिंग्स

अगर आप ये चांद बालियां पहनकर घर से बाहर निकल गई तो सभी लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इनमें कुंदन और पर्ल का काम इनको अलग बनाता है। जिससे ये इयरिंग्स खूबसूरत बनते है। इसे आप किसी भी एथनिक लुक के साथ पहन सकती है I ज्वेल्स चांदबाली इयरिंग्स का प्राइस 499 है।
शाइनिंग दिवा फैशन इयररिंग्स

इन इयररिंग को अगर आप लहंगे के साथ या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये इयररिंग की सुंदरता अपने आप में अलग है। यह बुहत ही खूबसूरत इयररिंग जिसे आप अगर पहन लेंगी तो सभी लोगो की नजर आप पर ही टिक जाएगी। यह फैशन ज्वैलरी आज के समय में बहुत ही ट्रेंड में है। इसे गोल्ड Plated पर्ल चैन हेयर चवलरी लगी होती हैं जो आपके कानों से होते हुए बालों तक आती है। यह काफी अलग लुक आपको देती है। इसका न्यू इयररिंग डिजाइन आपको भी पसंद आएगा। शाइनिंग दिवा फैशन इयररिंग्स का प्राइस का 293 है।
यह सारी इयररिंग की कलेक्शन आपके पास जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह आप के हर आउटफिट के साथ जाने वाले हैं और आपको एक अच्छा लुक देने वाले हैं।।
