बिग-बॉस की एक्स कंटेस्टेन्ट और उन दिनों सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेन्ट रह चुकी मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम आजकल सोशल मीडिया पर अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज़ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने ग्रीस में अपनी छुट्टियों के दौरान इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है जिसमें वो रफल्स वाले वन शोल्डर ऑरेंज बिकनी में सी साइड पूल से बाहर आते नज़र आ रही हैं। हालांकि इस फोटो में एली का चेहरा उनके हैट से ढका है, लेकिन अपने स्टनिंग फिगर की वजह से वो बेहद आकर्षक दिख रही हैं। 

 



 
बिग बॉस के बाद एली को किस किस को प्यार करूं औऱ मिकी वायरस जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इनके अलावा एली अक्सर विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट और ब्रांड एंडॉर्समेंट में भी व्यस्त रहती हैं। 
 



 
एली इन दिनों ग्रीक में वेकेशन्स मना रही हैं।