Anupama Today Update: टेलीविजन सीरियल अनुपमा में इन दिनों कोई ना कोई ट्विस्ट आता हुआ दिखाई दे रहा है। समर की मौत के बाद कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है और अनुपमा डिंपल का साथ दे रही है। दूसरी और गुरु मां यानी मालती देवी को अनुपमा के खिलाफ होते हुए देखा जा रहा है। अभी इस सीरियल में और भी ट्विस्ट आना बाकी है और दिखाया जाएगा कि एक बार फिर बा खड़ूस दादी सास बन जाएगी। इसके बाद अनुपमा डिंपल के लिए बात से भी बैठ जाएगी। दूसरी और कपाड़िया हाउस में मालती देवी अधिक और बरखा की बैंड बजा देंगी।
डिंपी के साथ अनुपमा
शो में दिखाया जाएगा कि डिंपल फैसला लेती है कि वह समर के स्टूडेंट्स को डांस सिखाएगी। वह डांस क्लास के लिए जा रही होती है तभी बा उसे रोक देती है और बोलती है कि अगर तुम घर से बाहर जाओगी तो चार लोग बात बनाएंगे हमारा जीना हराम कर देंगे इसलिए तुम बाहर मत जाओ। तभी अनुपमा यहां पहुंचेगी और मां को समझाएगी और दोनों के बीच बहस हो जाएगी।
वनराज का पुराना रूप
इधर अनुपमा वनराज को संभालने की कोशिश करेगी और उसे समझाएगी। कैसे कमजोर पड़ रहा है लेकिन समर के माता-पिता कमजोर नहीं पड़ेंगे वह हमेशा से आपकी तरह बेटा और पिता बनना चाहता था यह बातें अनुपमा वनराज से रहेगी। अनुपमा वनराज से उनका डायलॉग बोलने को कहती है ताकि वह अच्छा फील करें। इसके बाद वनराज बोलता है वनराज शाह इस बैक। उसका ये रूप देखकर काव्य खुश हो जाती है और अनुपमा ताजिया बजाने लगती है।
मालती देवी करेगी परेशान
इधर मालती देवी कपाड़िया हाउस के बाद उसके बिजनेस में घुसने की तैयारी कर रही है। वह अधिक और बरखा से बिजनेस के बारे में पूछती हैं। इस पर बरखा बोलती है कि आपको इतने टाइम बाद अपना बेटा मिला है उसके लिए खाना बनाएं किचन में काम करें। तभी अनुपमा वहां पहुंचती है और वह अनुज को वनराज के बारे में बताती है। इसके बाद वह सिखाते हुए बोलती है कि मेरे बेटे के कातिल को कितना भी बचा ले लेकिन मैं उसे सजा दिलवा कर रहूंगी।
